Hardik-Natasha Wedding: सपनों के महल से कम नहीं हार्दिक पांड्या का वेडिंग वेन्यू, जानिए एक रात का किराया
Hardik Pandya Natasha Stanvoic Wedding Raffles Hotel
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टैनकोविच की तीन दिनों से चल रही शादी समाप्त हो चुकी है। हार्दिक और नताशा ने 2020 में कोरोना के समय कम लोगों के बीच विवाह किया था जिसके बाद उन्होने एक बार फिर से सभी परिवार और दोस्तों के बीच शादी का प्लान बनाया और वेलेंटाइन डे पर क्रिश्चियन रिति-रिवाज से शादी की वहीं बाद में हिंदू रिवाज से भी विवाह संपन्न किया।
उदयपुर के इस खूबसूरत होटल में हुई हार्दिक की शादी
हार्दिक पांड्या की शादी की तस्वीरें जब सामने आई तो इसमें लोगों ने कपल के अलावा पीछे मौजूद होटल की भी खूब सराहना की जो कि बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा था। दरअसल दोनों का विवाह उदयपुर के राफेल होटल में आयोजित किया गया। ये बेहद ही शानदार जगह पर तालाब के बीच में एक टापू पर बना हुआ है। ये 23 एकड़ से भी ज्यादा जगह में बना हुआ है।
और पढ़िए - PSL 2023: गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
होटल का इतिहास
उदयपुर स्थित राफेल होटल सिंगापुर की सबसे बड़ी होटल कंपनियों में से एक रॉफेल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का एक हिस्सा है। ये कंपनी 1887 से ही विश्व भर में होटल की चेन चला रही है। उसने कुछ साल पहले उदयपुर में भी तालाब किनारे एक होटल शुरू किया था और अब इसमें कई बड़ी-बड़ी शादियां होती है। इस होटल में 400 साल पुराना एक मंदिर भी है।
और पढ़िए - Women’s T20 World Cup: Suzie Bates ने रचा इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज
एक दिन की कितनी आती है कीमत ?
होटल राफेल में शादी करना बेहद ही महंगा है। ये होटल कई शानदार सुविधाएं प्रदान करता है इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है। इस होटल में अगर आपकों एक दिन की शादी करनी है तो कम से कम 1.5 करोड़ का खर्चा आएगा। वहीं इसके अलावा अन्य सेवाएं लेने पर ये और भी ज्यादा हो सकता है। हार्दिक पांड्या ने तीन दिन की शादी की थी ऐसे में तीन दिन का खर्चा 4.5 करोड़ से भी ज्यादा का है। शादी के अलावा इस होटल में एक दिन रुकने की भी कीमत 45000 रुपए से लेकर 65 हजार रुपए तक है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.