सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #HappyBirthdayMemeGod ट्रेंड कर रहा है। क्या आप जानते हैं कि God of Meme कौन है? किसका जन्मदिन मनाया जा रहा है? हो सकता हो कि आपको नाम ना पता हो लेकिन चेहरा देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स जरूर पहचान जाएंगे। अक्सर आपने इन्हें किसी ना किसी मीम में जरूर देखा होगा।
साउथ एक्टर ब्रह्मानंदम का 1 फरवरी को जन्मदिन है, वह 68 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ब्रम्हानंदम के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उन्हें God of Meme कह रहे हैं। दरअसल अधिकतर मीम में आपको ब्रम्हानंदम दिखाई देते हैं।फिल्मों से उनके सीन को निकालकर लोग मीम के लिए उपयोग करते हैं। उनके एक्सप्रेशन कमाल के होते हैं।
ब्रह्मानंदम सबसे महंगे कॉमेडी एक्टर भी कहे जाते हैं। साउथ के साथ ही वह हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ब्रह्मानंदम के नाम पर जीवित एक्टर के रूप में सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, ब्रह्मानंदम 1,000 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके नाम पर ये एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस्टफर ली के पास था, जिन्होंने 857 फिल्मों में काम किया था।
सोशल मीडिया लोग ऐसे दे रहे बधाई
ब्रह्मानंदम एक वर्सेटाइल एक्टर हैं लेकिन उन्हें कॉमेडी एक्टिंग करते देख लोगों को हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। ब्रह्मानंदम को पदमश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 28 साल में उन्होंने 1024 फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें : पहले ही दिन स्वाति मालीवाल से संसद में हो गई गलती, वीडियो शेयर कर बीजेपी विधायक ने कसा तंज
ब्रह्मानंदम का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ, मास्ट्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री लेने के बाद वह तेलुगू के लेक्चरर बन गए. वह थियेटर से जुड़े रहे और इसी के जरिए वह फिल्मों में आ गए। इसके बाद एक बाद एक फिल्मों में काम करते चले गए। आज भी वह इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन पहले की अपेक्षा कम और चुनिंदा फिल्मों में काम करते हैं।