सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो गुरुग्राम का बताया जा रहा है. इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड गेट पर खड़ी मर्सिडीज की खिड़कियों को लाठियों से मार-मारकर तोड़ता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि अब तक इस मामले में गाड़ी के मालिक ने किसी भी तरह की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि यह घटना तब हुई, जब मर्सिडीज कार के चालक ने गाड़ी को गलत दिशा में चलाना शुरू किया. गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित साइबर पार्क में सुरक्षा गार्डों ने जब उसे रोका, तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई. इसके बाद गाड़ी के चालक ने गार्ड पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने कार में तोड़फोड़ की, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
---विज्ञापन---
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, गार्ड ने दूसरे व्यक्ति से लाठी छीनकर कार की ओर दौड़ते हुए खिड़कियां तोड़ना शुरू कर दिया. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को कार की टेललाइट और साइड मिरर तोड़ते हुए भी देखा जा सकता है.
---विज्ञापन---
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार को काफी नुकसान पहुंच चुका था. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में आए सुरक्षाकर्मी किस तरह अपनी ड्यूटी की सीमा पार करते नजर आए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस पूरे मामले में पहले हाथापाई किसने शुरू की और सुरक्षा गार्डों को इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार था या नहीं.
पुलिस की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जहां कुछ लोग गार्ड के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ लोग चालक की गलती को भी इस विवाद की वजह बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी