TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

किस देश में बिना नहाए बिस्तर पर जाना है गैरकानूनी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

General Knowledge : क्या आपको पता है कि किस देश में बिना नहाए बिस्तर पर जाना गैरकानूनी है? जानिए ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge: दुनिया को आप कितना जानते हैं? कई ऐसे रोचक तथ्य है , जिन्हें जानकार हम हैरान रह जाते हैं। क्या आपको पता है कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां बिना नहाएं आप बिस्तर पर नहीं जा सकते। इतना ही नहीं, एक जगह ऐसी भी है, जहां आप च्युइंग गम खा सकते हैं लेकिन बेच नहीं सकते। यहां जाने ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब किस शहर में आप खुद घर का बल्ब नहीं बदल सकते? ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते। इसके लिए किसी लाइसेंस शुदा इलेक्ट्रिशियन को ही बुलाना होगा। कहां पर खुद का जन्मदिन भूलना अपराध है? सैमोओ में खुद के जन्मदिन की तारीख भूलना जुर्म है। कहां पर रविवार को सुर्ख पिंक पैंट्स पहनने पर पाबंदी है? ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रविवार को दिन के वक्त सुर्ख पिंक पैंट्स पहनने पर पाबंदी है। दो बच्चों को एक साथ टब में नहलाना कहां गैरकानूनी है? अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दो बच्चों को एक ही टब में साथ में नहलाना गैरकानूनी है। किस देश में च्युइंग-गम बेचना और आयात करना है गैरकानूनी है, मगर खाना अवैध नहीं? सिंगापुर में च्युइंग-गम पर 1992 में प्रतिबंध लगा दिया गया था, मगर उन्हें खाना गैरकानूनी नहीं है। डॉक्टर या फार्मासिस्ट से आप डेंटल, थेरोपेटिक और निकोटिन च्युइंग गम खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें : एक ही पौधे से मिले आलू और टमाटर, नाम दिया ‘पोमैटो’; देखिए वीडियो किस देश में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है? वह देश हमारा पड़ोसी पाकिस्तान है, जहां राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी योग्यता की जरूरत नहीं होती है। कहां अंडरवियर से कार साफ नहीं कर सकते? सन फ्रांसिस्को में कार वॉशिंग के दौरान अंडरवेयर से कार को साफ करना गैरकानूनी है। किस देश में आप बिना नहाए बिस्तर पर नहीं जा सकते? मैसाच्यूट्स, रात में बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैरकानूनी है। हैरानी वाली बात ये है कि यहां रविवार के दिन नहाना गैरकानूनी है। यह भी पढ़ें : एक बाइक को समझ लिया कार, बैठ गए लोग चार, यूजर्स बोले-परिवार कैसे जान देने को तैयार? क्या दुबई में किस करना अपराध है? जी हां, दुबई में टूरिस्ट पब्लिस प्लेस पर गले लगना, किस करना और प्यार का इजहार नहीं कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---