TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

दस रुपये के नोट पर कहां की फोटो लगी है? बहुत लोग नहीं जानते इसका जवाब

General Knowledge : क्या आप जानते हैं कि दस रुपये के नोट पर कहां की फोटो छपी है? आइये ऐसे ही दिलचस्प सवालों को जानते हैं।

General Knowledge : भारत में मौजूद सभी नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही किसी ना किसी जगह की फोटो छपी हुई है, क्या आपको पता है कि दस रुपये के नोट पर कहां की फोटो छपी हुई है? क्या आप जानते हैं कि पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है? आइये ऐसे ही मजेदार सवालों के जवाब जानते हैं। पृथ्वी अपनी धुरी पर कितनी रफ्तार से घूमती है? पृथ्वी अपनी धुरी पर लगभग 1,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है। एफिल टावर को बनाने में कितना वक्त लगा था? एफिल टावर को बनाने का काम 26 जनवरी 1887 को शुरू हुआ। 31 मार्च 1889 को ये टॉवर कुल 2 वर्ष, 2 महीने और 5 दिन में बनकर तैयार हो गया था। White सिटी के नाम कौन सा शहर जाना जाता है? राजस्थान राज्य का उदयपुर शहर सफेद नगरी (White City) के रूप में जाना जाता है। पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है? पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है। मलेशिया में इसे 'मंगकव' के नाम से जाना जाता है। रात खत्म के बाद और सुबह होने से पहले के बीच के भोर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? भोर को अंग्रेजी में DAWN कहा जाता है। यह भी पढ़ें : बताओ, ताजमहल का पुराना नाम क्या है? आओ जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब दस रुपये के नए नोट पर किसकी फोटो छपी हुई है? 10 रुपये के नए नोट पर ओडिशा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर की फोटो है। मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है? औसतन मोर का जीवनकाल 15 साल का होता है। यह भी पढ़ें : तुलसी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब 100 मिलियन में कितने करोड़ होते हैं? 100 मिलियन में 10 करोड़ होते हैं और 10 बिलियन में 1000 करोड़ होते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---