Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

देश का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowledge : क्या आपको पता है कि भारत का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? NCRB हर साल भारत के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट जारी करता है। आइये आज हम भारत के कुछ खास शहरों के बारे में दिलचस्प जानकारी देते हैं।

General Knowledge
General Knowledge : भारत में कई राज्यों में क्राइम रेट बहुत अधिक है। हर साल नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)  आंकड़े जारी कर बताता है कि कौन सा शहर सबसे सुरक्षित है और कौन सा शहर सबसे असुरक्षित। क्या आपको पता है कि देश का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? या देश का सबसे असुरक्षित शहर का नाम क्या है? आज हम आपको भारत से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। भारत का सबसे असुरक्षित शहर कौन सा है? साल 2023 में जारी किए गए NCRB आकड़ों के अनुसार, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। भारत का सबसे स्वच्छ और सबसे गंदा शहर कौन सा है? 'स्वच्छ सर्वेक्षण' के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल के हावड़ा को भारत के सबसे गंदे शहर का दर्जा दिया गया है । जबकि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है? उत्तर प्रदेश के नोएडा को साल 2023 में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। भारत का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है। इसके बाद पुणे और हैदराबाद का नाम है। यह भी पढ़ें : ऐसा देश जहां दो शादियां हैं जरूरी, ना करने पर मिलती है सजा; जानें वजह भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है? एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का सबसे स्वच्छ गांव मेघालय का मौलिन्नोंग है। भारत का सबसे स्वच्छ राज्य कौन सा है? एक रिपोर्ट के अनुसार, ताजा रिपोर्ट में महाराष्ट्र को सबसे स्वच्छ राज्य बताया गया है जबकि मध्य प्रदेश को दूसरा और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। यह भी पढ़ें : General Knowledge: एक तस्‍वीर की कीमत? 2001 सोने के स‍िक्‍के..50,000 क‍िलो काली म‍िर्च..100 क्‍व‍िंटल इलायची सफाई अभियान दिवस कब मनाया जाता है, या इसकी शुरुआत कब हुई? 2 अक्टूबर को सफाई अभियान दिवस मनाया जाता है, साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है? लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---