Gautam Adani Son Marriage : गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत की शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। शादी से पहले कई तरह अफवाहें सोशल मीडिया के जरिए फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इस शादी में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट भी शामिल होंगी और परफॉर्म करेंगी। ऐसी तमाम अफवाहों पर प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने स्पष्टीकरण दिया है।
मीडिया से बात करते हुए अडाणी ने कहा कि जीत की शादी 7 फरवरी को होने वाली है। ये शादी एक साधारण, पारंपरिक और पारिवारिक समारोह होगा। गौतम अडाणी ने कहा कि जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए थे। उनकी पारंपरिक तरीके से साधारण तरीके से होगी, हम भी आम आदमी की तरह ही जीते हैं और आम आदमी की तरह ही शादी भी होगी।
बेटे की शादी पर क्या बोले गौतम अडाणी ?
जब अडाणी से शादी में शामिल होने रहे मेहमानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शादी में कोई सिलेब्स शामिल नहीं होने वाला है। इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होने वाले हैं। अडाणी का यह बयान तब सामने आया है, जब सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पॉप सनसनी टेलर स्विफ्ट शादी के एक समारोह में प्रस्तुति देने के लिए बातचीत कर रही हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अटकलों के अनुसार, शादी के लिए दुनिया भर के बड़े शेफ अहमदाबाद आने वाले हैं। मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए सैकड़ों लग्जरी कारें बुक की गई हैं।
देखें वीडियो
हालांकि गौतम अडाणी ने साफ कर दिया है कि शादी बहुत हाई-फाई नहीं होने वाली है, बल्कि साधारण और पारंपरिक तौर पर यह शादी होगी। इसके बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें दावा किया गया है कि हॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस शादी-समारोह में शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : टिकटॉक पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पिंजरे में शेर ने शख्स पर किया हमला, ऐसे बची जान
बता दें मंगलवार को गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं। यहां उन्होंने संगम में स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की। गौरतलब है कि गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन से शादी कर रहे हैं। दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी।