Farooq Abdullah Viral Video : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फारूक अब्दुल्ला भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। इसके दौरान वह देवी की भक्ति में लीन दिखाई दिए। फारूक अब्दुल्ला के इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो कटरा के आश्रम का है, आश्रम में एक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए। गायक जब भजन गा रहा था तो फारूक अब्दुल्ला ने भी माइक लिया और गाया, “तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए।”
इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में ‘रोपवे’ निर्माण के मुद्दे पर भी बात की और कहा, "माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो।"