Mandsaur Farmer Viral Video: किसानों का दुख तो केवल सरकार समझ सकती है, इस उम्मीद नई दिल्ली से लगभग 670 किलोमीटर दूर, मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बूढ़ा आदमी का कलेक्टर कार्यालय के फर्श पर हाथ जोड़कर लोटने का एक वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आइए आज हम इस लेख में बताते हैं । इस वीडियो की पूरी सच्चाई।
किसान का आरोप:
65 वर्षीय किसान शंकरलाल पटाईदार ने आरोप लगाया कि जमीन माफिया ने उनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, यहां तक कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंदसौर के कलेक्टर दिलीप यादव ने किसान के दावों की जांच कराई।
उनका कहना है कि किसान के पास पहले से ही बेची गई जमीन का अवैध कब्जा था।
जनता की प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
कुछ लोग किसान की पीड़ा से सहानुभूति जता रहे हैं, तो कुछ प्रशासन के पक्ष में हैं।
कुछ लोगों ने कहा यह मामला एक बार फिर किसानों की समस्याओं और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में जरूरी है कि किसानों की समस्याओं का समाधान निकाला जाए और उनके हितों की रक्षा की जाए।