Viral Video: असॉल्ट राइफल से कई राउंड फायरिंग करते दिखे Elon Musk
Elon Musk With Assault Rifle
Elon Musk With Assault Rifle: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टेस्ला के सीईओ के हाथ में असॉल्ट राइफल है और वह कई राउंड फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
हिप फायरिंग करते दिखे एलन मस्क
एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मस्क असॉल्ट राइफल से कई राउंड फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एलन मस्क ने कैप्शन में लिखा, 'Hip-firing my Barrett 50 cal.'
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब एलन मस्क को आधुनिक हथियारों के साथ देखा गया है। इससे पहले नवंबर 2022 में, मस्क ने एक्स पर सेवरल केन के कई बोतलों के साथ दो बंदूकें दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, "मेरी बेडसाइड टेबल।"
Elon Musk ने उठाई थी असॉल्ट राइफल की परमिट की मांग
मई 2022 में अमेरिका में मस्क ने असॉल्ट राइफल्स की परमिट की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था, "असॉल्ट राइफलों को कम से कम एक विशेष परमिट की आवश्यकता होनी चाहिए है।"
यह भी पढ़ेंः Elon Musk के 77 वर्षीय पिता को चाहिए 35 साल की बीवी, पैदा करना चाहते हैं 8वां बच्चा
18 साल के बच्चे ने ले ली थी 21 लोगों की जान
मस्क की यह टिप्पणी टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में बंदूक हिंसा में 19 बच्चों सहित 21 लोगों के मारे जाने के बाद आई है। इस घटना को एक 18 साल के बचे ने अंजाम दिया था। इस घटना में कुछ टीचर और बच्चे घायल भी हो गए थे।
इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपने संबोधन में बंदूक कानूनों में बदलाव की मांग की थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.