Delhi NCR Earthquake Memes Viral: दिल्ली-NCR में सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे भूकंप के जोरदार झटके लगे। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा, राजस्थान, पाकिस्तान, नेपाल और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया।
दिल्ली से करीब 1400 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र रहा। चीन के दक्षिणी प्रांत शिनझियांग में धरती से 80 किलोमीटर नीचे से कंपन महसूस किया गया। वहीं भूकंप को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट X पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर एक बार तो आपकी हंसी छूट जाएगी, लेकिन मीम्स काफी दिलचस्प और मजेदार हैं, देखिए...
नहीं हुआ जान माल का नुकसान
दिल्ली-NCR में रविवार रात को आए भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। काफी देर तक लोग घरों के अंदर गए ही नहीं, लेकिन लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी जोरदार थे। लोगों के पंखे तक हिल गए थे। दरवाजे खड़खड़ा गए, छत तक घूमती नजर आई।
लोगों का कहना है कि दिल्ली में आज तक ऐसे जोरदार झटके महसूस नहीं किए गए, लेकिन पिछले काफी समय से जिस तरह लगातार दिल्ली में भूकंप आ रहा है, कहीं यह आने वाले किसी बड़े खतरे की आहट तो नहीं। भूकंप को लेकर वैज्ञानिकों ने भी अलर्ट जारी किया हुआ है कि अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया तो वह दिल्ली में तबाही मचा सकता है।
भूकंप की कितनी तीव्रता मचा सकती तबाही?
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता वाले भूकंप छोटे स्तर पर नुकसान पहुंचाने हैं। इससे ज्यादा 6 की तीव्रता होने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है। इससे ज्यादा 7 की तीव्रता वाला भूकंप काफी बड़े स्तर पर तबाही मचा सकता है। 4 से 4.9 की बीच की तीव्रता वाला भूकंप लोगों को दहला सकता है। इससे नीचे की तीव्रता वाला भूकंप कई बार महससू भी नहीं होता।
दिल्ली में बार-बार क्यों आ रहे भूकंप?
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दिल्ली-NCR सिस्मिक जोन 4 में आता है। वहीं हिन्दुकुश पर्वत पर यूरेशियन प्लेटें आपस में टकरा रही हैं। इसलिए सिस्मिक जोन 4 में आने शहरों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, बिहार, गुजरात में भूकंप के झटके लगते हैं। सोमवार रात को दिल्ली-NCR में आए भूकंप का सेंटर चीन-नेपाल बॉर्डर पर ही मिला है, लेकिन अभी दिल्ली को ज्यादा बड़ा खतरा नहीं है।