Delhi Metro Viral Instagram Reel: सोशल मीडिया के जमाने में आजकल रील्स बनाना कई लोगों के लिए रोज का रूटीन सा बन गया है। साथ ही दिल्ली मेट्रो के अंदर भी रील बनाना अब पहले से कहीं ज्यादा फेमस हो गया है। चाहे वह डांस हो, मॉडलिंग हो, या किसी अन्य प्रकार का वीडियो हो, दिल्ली मेट्रो में ऐसे कई अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखकर हर कोई कहने को मजबूर हो जाता है कि अब बहुत हुआ। इसी बीच एक वीडियो अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिला है, इसे देखकर यूजर्स भी बोल उठे मोदी जी मेट्रो बंद कराओ।
रील बनाते समय कपल करने लगे अजीबो-गरीब हरकत
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार्बोनेटेड ड्रिंक कैन खोलता है और मेट्रो के फ्लोर पर घुटनों के बल बैठ जाता है। फिर लड़की के मुंह में ड्रिंक डालता है। इस पर लड़की ड्रिंक को पीने की जगह शख्स के मुंह में दोबारा अपने मुंह से डालती हुई नजर आती है। इसी तरह ये कपल दो से तीन-बार करते हैं। इस कपल की अजीबो-गरीब हरकत देखने के बाद यूजर्स भी बोल उठे मोदी जी मेट्रो बंद कराओ।
यह जरूर दिल्ली मेट्रो में हुआ होगा
ये वीडियो कुछ ही समय में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर वायरल होने लगा और लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर्स ने लिखा कि मेट्रो में खाना/पीना सख्त वर्जित है, और इस प्रकार की चीप लड़कियां दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगी। जबकि दूसरे ने कहा कि यह जरूर दिल्ली मेट्रो में हुआ होगा। तीसरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि वे विमल को नहीं खाते। वही चौथे यूजर ने सारकास्टिकली कहा कि माइंड ब्लोइंग।
देखिए वीडियो....
किसिंग करने वाले वीडियो कई बार इंटरनेट पर सामने आए
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दिल्ली मेट्रो से ऐसे विवादास्पद वीडियो सामने आए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा ऐसे कार्यों को डिस्करेज करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद सार्वजनिक परिवहन में कपल के किसिंग करने वाले वीडियो कई बार इंटरनेट पर सामने आए हैं। डीएमआरसी ने मार्च में दिल्ली मेट्रो के अंदर रील्स बनाने पर बैन लगा दिया था। हालांकि, दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आते रहते हैं।
यात्रा करें, परेशानी न पैदा करें
बता दें कि डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट भी किया था कि यात्रा करें, परेशानी न पैदा करें। इसके साथ एक ग्राफिक भी था जिसमें यात्रियों से आग्रह किया गया था कि वे दिल्ली मेट्रो में यात्री बनें, उपद्रवी नहीं। जबकि सेवा की शुरुआत के बाद से सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो और स्टेशन परिसर के अंदर फोटोग्राफी पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है।