CWG 2022 LIVE: भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी मिशेल को पटखनी दी। सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है।
सिंधु vs मिशेल
पहला गेम: 21-15 से सिंधु जीतीं
दूसरा गेम: 21-13 से सिंधु जीतीं
CWG 2022 LIVE: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 11वां और अंतिम दिन है। आज के मुकाबले शुरू हो गए हैं। अंतिम दिन भारतीय खिलाड़ी अधिक से अधिक गोल्ड मेडल जीतना चाहेंगे। आज टेबल टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी में भारत को 5 गोल्ड और मिल सकते हैं।
औरपढ़िए-ये चली रोहित शर्मा की गाड़ी, टीम इंडिया बनी सवारीलेटेस्ट अपडेट....
CWG 2022 LIVE: गोल्ड मेडल मैच शुरू, पहले सेट में PV सिंधु ने मिशेल ली को 21- 15 से हराया
सिंधु ने पहला सेट 21-15 से जीत लिया है। अब वह गोल्ड मेडल से बस एक सेट दूर हैं।
पहले सेट में सिंधु ने बढ़त बना ली है।
सबसे पहले डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु गोल्ड जीतने के लिए उतरी हैं। उनके सामने कनाडा की 30 साल की शटलर मिशेल ली की चुनौती है। पहले सेट में सिंधु ने बढ़त बना ली है।
पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया था। पीवी सिंधु अगर जीतती हैं तो कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने में सफल होंगी।
चार मेडल जीत चुकी हैं सिंधु
पीवी सिंधु ने गोल्ड कोस्ट 2018 में मिक्स्ड टीम के साथ गोल्ड मेडल और वुमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। ग्लासगो 2014 गेम्स में पीवी सिंधु ने मिक्स्ड टीम में सिल्वर और वुमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने अब तक चार मेडल जीते हैं।
मेडल टैली में भारत का ये हाल
10वें दिन 15 मेडल जीतने के बाद भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है। भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। आस्ट्रेलिया के पास कुल 174 मेडल हैं।
टॉप पांच में कौन-कौन है?
मेडल टैली में मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के पास कुल 166 मेडल हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद कनाडा के पास 22 स्वर्ण पदक हैं। वहीं 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें