Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

300 लोगों की जान बचाने वाला आज खुद पाई-पाई को मोहताज, लगाई मदद की गुहार

Chinese Man Donated Blood Over 300 Times: यांग को चीन में लोग 'ब्लड डोनेशन किंग' के रूप में भी जानते हैं। फिलहाल वह बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

Chinese Man Donated Blood Over 300 Times: रक्तदान को महादान कहा जाता है। ऐसे ही अपने जीवन में अब तक 300 बार रक्तदान करने वाले चीन के यांग शिउवेई इन दिनों अपने इलाज के लिए तरस रहे हैं। दरसअल, 59 वर्षीय यांग को इस्केमिक स्ट्रोक आया था। दरअसल, इस्केमिक स्ट्रोक तब होता है जब धमनी में रुकावट के कारण मस्तिष्क को रक्त और ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होती है। यांग को चीन में लोग 'ब्लड डोनेशन किंग' के रूप में भी जानते हैं। चीनी मीडिया के अनुसार यांग ने बीमार होने से पहले अब तक करीब 300 बार रक्तदान किया है। फिलहाल वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उनके परिजनों ने उनकी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। उनके परिजनों यांग के इलाज के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: किसिंग डे सेलिब्रेट करने आई गर्लफ्रेंड को दोस्तों समेत नोचा, वारदात पर बंगाल BJP भड़की

स्ट्रोक आया तो अपने रिश्तेदार के घर पर थे यांग

जानकारी के अनुसार यांग शिउवेई चीन के सिचुआन में रहते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने उन्हें स्ट्रोक आया था। जब उन्हें स्ट्रोक आया वह अपने एक रिश्तेदार के घर उनसे मिलने गए थे। इस दौरान अचानक यांग गिर पड़े। उन्हें बेसुध देख परिजन उन्हें समीप के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें सेरेब्रल इंफार्क्शन स्ट्रोक आया था। परिजनों के अनुसार उनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है और अब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

पेशे से सफाई कर्मचारी हैं यांग 

परिजनों के अनुसार यांग अभी करीब दो हफ्ते से अधिक समय अस्पताल में ही रहेंगे। उनके सिर में रक्त संचार ठीक तरह से नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार यांग पेशे से सफाईकर्मी हैं। उनकी पत्नी भी नौकरी करती हैं और उन दोनों की मासिक आय मिलाकर कुल करीब 34000 रुपये है। ऐसे में यांग का इलाज करवाने में परेशानी आ रही है। ये भी पढ़ें: चक्रवातीय हलचल तेज, बिगड़ेगा मौसम का मिजाज; इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---