Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कनाडा में फ्रिज के ऐसे जुगाड़ से गुजराती शख्स ट्रोल, यूजर्स बोले-कंजूस कहीं का

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में कनाडा से एक भारतीय का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक गुजराती लड़के का गजब का जुगाड़ देखा जा सकता है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियो सामने आते हैं। कोई बैटरी से चलने वाला इंडक्शन कुकर पर कचौड़ी तलता है, तो कोई बालकनी को फ्रिज में बदल दे रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर ने वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो कनाडा का है, जिसमें एक भारतीय गुजराती व्यक्ति के जुगाड़ के बारे में बताया गया है। इस व्यक्ति का बिजली बचाने का यह तरीका काफी वायरल हो रहा है।

क्या है देसी जुगाड़?

भारतीय जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस यूजर ने यह वीडियो शेयर किया उसने बताया कि वह अपने दोस्त के घर पर आया है। दोस्त ने उससे पूछा कि क्या वह चाय पीनी है? इस पर वह कहता है कि हां बना लो। तभी दोस्त कहता है कि में चाय का पानी रखता हूं तू फ्रिज से दूध निकाल। इसके बाद वह शख्स दूध निकालने के लिए फ्रिज खोलता है तो देखता है कि वह एकदम खाली है।

बालकनी को बनाया फ्रिज

इसके बाद वह फिर से दोस्त से पूछता है कि दूध कहां है? वह इसपर बोलता है कि दूसरा डोर है वहां पर फ्रिज है, उसी में दूध रखा है। इसके बाद जैसे ही वह डोर खोलता है देखता है कि फ्रिज में रखने वाला सारा सामान बालकनी में रखा है। इस दौरान वहां का टेंपरेचर माइनस 15 डिग्री है। वह आगे कहता है कि कितनी भी महंगाई हो एक गुजराती अपने बजट के हिसाब से खर्च करना जानता है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक ने लिखा कंजूस गुजराती, तो एक लिखता है कि यह गुजराती की पावर है। एक ने लिखा भाई हम लोग गुजराती हैं। एक ने लिखा इसी वजह से गुजराती लोग मशहूर हैं। ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पत्नी संग ‘अफेयर’ पर बॉस की कार में लगाया बम, विस्फोट…


Topics:

---विज्ञापन---