BMW1000rr bike ride 300 kmh speed: आपने इंटरनेट पर बाइक राइडिंग के कई वीडियो देखें होंगे। हालांकि आपने बाइकर्स को हेलमेट के साथ बाइक राइडिंग करते देखा क्योंकि बिना बाइक एक्सेसरीज के तेज स्पीड से बाइक चलाना बहुत मुश्किल और जोखिम भरा हो सकता है। बहरहाल, कभी आपने सोचा है कि बिना हेलमेट के तेज स्पीड से बाइक चलाने पर क्या होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिना हेलमेट लगाए 300 KM की स्पीड से बाइक चलाता है और उसके चेहरे की स्किन लहराने लगती है और उसके चेहरे का नक्शा ही बदल जाता है।
पीछे बैठी लड़की की हुई बुरी हालत
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर malyshka_mma नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसमे एक बाइक राइडर BMW 1000 rr को बिना हेलमेट के 300 KM की स्पीड से दौड़ाता है और उसके चेहरे की स्किन कपड़ों की तरह लहराने लगती है। इतना ही नहीं हवा से उसका मुंह भी जैली की तरह फड़फाने लगता है। शख्स के पीछे बैठी लड़की का तो उससे भी बुरा हाल हो जाता, जब वह सामने की तरफ देखती है तो उसके गाल एकदम कपड़ों के तरह लहराने लगते हैं। हवा की लपटें इनती जोर-जोर से लगती हैं कि उसका गॉगल भी उतर जाता है। हालांकि, लड़के को बिना हेलमेट तेज बाइक चलाने पर यूजर्स ने फटकार लगाई कि खुद तो अपनी जान जोखिम डाल रहा है साथ ही लड़की को भी मारेगा।