TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘मेरे दर्द-ए-दिल की दवा क्या करोगे?’ जेल जा रहे बुजुर्ग ने गाया गाना, वायरल हो गया वीडियो

Bihar Man Singing Song In Police Custody : मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो बिहार के सहरसा जिले का है। 57 साल के एक बुजुर्ग को 30 साल पुराने मामले में पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी। जब पुलिस उसे मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी तो वह गाना गाने लगा, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार तो गाना गाने लगा बुजुर्ग
Bihar Man Singing Song In Police Custody : सोशल मीडिया पर एक कैदी का वीडियो वायरल हो रहा है, उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह एक गाड़ी में बैठा हुआ है। अगल-बगल पुलिस का पहरा है। बताया जा रहा है कि पुराने मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया, उसे जेल ले जाया जा रहा था। जेल ले जाते वक्त कैदी ने गाना गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

पुलिस कस्टडी में गाया गाना

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेम्पो में दो लोग बैठे हुए हैं और दोनों को हथकड़ी लगी हुई है। उसमें से बुजुर्ग गाना गा रहे हैं। बताया गया कि 30 साल पुराने मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा बुजुर्ग बिहार, सहरसा जिले के बिहरा थाना के पंचगछिया गांव का रहने वाला है। उसे 30 साल पहले हुई एक मारपीट की घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया। बुजुर्ग का नाम हरीकृष्ण सिंह है जिनकी उम्र 57 साल है।

देखिए वीडियो

हाथ में हथकड़ी पहने बुजुर्ग ने गाना गाया, 'मेरे दर्द-ए-दिल की दवा क्या करोगे...' सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि बुजुर्ग ने अपना दर्द गाने के माध्यम से बयां किया या कुछ संदेश देना चाह रहे हैं उन लोगों को, जिनके कारण 30 साल बाद जेल जाना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : पुलिसवाले की हेकड़ी वकील ने निकाली, फेसबुक से सारी हरकतें लाइव कर डालीं, वीडियो वायरल एक ने लिखा कि हाथ में हथकड़ी है और जेल यात्रा की तैयारी में है। वह दुनिया वालों को यह संदेश दे रहे हैं कि विपरीत परिस्थिति में भी इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। एक ने लिखा कि कैदी तो आज कल हर कोई है, थोड़ा सा किसी से कुछ मिनट के लिए उलझकर या अपना हक मांग कर कर देखिए, कल से आप भी कैदी हो जाएंगे?


Topics:

---विज्ञापन---