Viral Video: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार को गया में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के सिपाहियों ने दो महिलाओं को ट्रेन से कुचलने से बचा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोग जीआरपी जवान की हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गया में बड़ा हादसा टला
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा वीडियो गया रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं लेकिन इसी दौरान दोनों की बैलेंस बिगड़ जाती है और वे वहीं गिर जाती हैं। राहत भरी खबर ये रही कि मौके पर रेलवे के दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। RPF और GRP सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों महिलाओं को ट्रेन से कुचलने से बचा लेते हैं। अब, रेलवे सुरक्षा कर्मियों के त्वरित कार्रवाई की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, ये पहली बार ऐसा नहीं है जब ऐसे वीडियो सामने आए हों। इससे पहले भी ऐसे वीडियो आते रहे हैं, जिसमें लोगों को नियमों के खिलाफ कार्य करते हुए देखा गया है। इसके बावजूद रेलवे की तरफ उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए होते हैं इसके बावजूद लोग पटरियों की तरफ से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते दिखाई देते हैं। जबकि, सभी को ये पता है कि पटरी ट्रेन को चलने के लिए लगाए जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः 28 साल पहले जैसे मां-बाप ने की थी शादी, उसी तरह बेटी विवाह बंधन में बंधी, Video देख कहेंगे- हमें भी करनी है
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
इस तरह की घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद हम सभी को सतर्क रहने की सलाह मिलती है। जब भी आप रेलवे स्टेशन जाएं तो इंडियन रेलवे के नियमों का पालन जरूर करें। ध्यान रखें कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश बिलकुल भी न करें।