अकसर लोग अपना प्यार जाहिर करने के लिए क्या कुछ नहीं करते. अपने पार्टनर के बर्थडे को खास बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. अविक भट्टाचार्य नाम के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड के 26वें जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
26वें जन्मदिन पर 26Km की दौड़
वीडियो की शुरुआत में सिमरन कहती हैं कि वो अपने जन्मदिन पर खुद 26 किलोमीटर दौड़ना चाहती थीं, लेकिन तबीयत ठीक नहीं थी. अपने बॉयफ्रेंड के इस नेक काम पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो अविक की बराबरी कैसे कर पाएंगी. इसके बाद वीडियो में भट्टाचार्य ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो उनकी प्रेमिका अभी 26 साल की हुई है, इसलिए वो खुद उसके जन्मदिन पर 26 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं. दौड़ के दौरान, भट्टाचार्य ने बताया कि वो बिना ईयरफोन के दौड़ रहे हैं ताकि वो सचेत रह सकें और सिमरन के साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर सकें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! 103 साल की महिला के अंतिम संस्कार में शामिल लोग, बर्थडे केक खाकर लौटे
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
अविक भट्टाचार्य की वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच लिया. लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अविक ने रिश्तों के लेवल को ऊंचा उठा दिया है. इंस्टाग्राम पर अविक और उनकी गर्लफ्रेंड सिमरन का ज्वॉइंट अकाउंट है, जिसपर उन्होंने अपना ये वीडियो शेयर किया है. अविक ने ये भी बताया कि वो और सिमरन मुंबई मैराथन की तैयारी कर रहे हैं, जोकि सिर्फ ढाई हफ्ते में होने वाली है.
ये भी पढ़ें: 60 साल के बुड्ढे से शादी रचाकर ट्रोल हुई 22 साल की फेमस इन्फ्लुंसर, मिला गोल्ड डिगर का टैग