TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘पूरा बैंक खाली हो गया’… कहीं आप भी तो नहीं भरते ऐसे चेक

Viral Cheque On Social Media: सोशल मीडिया पर एक ऐसा चेक वायरल हो गया है जिसमें पूरा अकाउंट खाली करने का जिक्र है। अब इस वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

Viral Cheque On Social Media
Viral Cheque On Social Media: ऐसा कई लोगों के साथ होता है जिन्हें चेक भरते समय कुछ कंफ्यूजन हो जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें चेक भरने का सही तरीका आता ही नहीं है, क्योंकि वो उनका रोज का काम नहीं है। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो लाइफ में एक या दो बार ही चेक भरने जैसा काम करते हैं। कभी-कभी छोटी गलती भी भारी पड़ जाती है और पूरा अकाउंट खाली हो जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चेक वायरल हो रहा है जिसने तो पूरा बैंक ही खाली करने का इरादा बना लिया था। जी हां, अमाउंट सेक्शन में अजीब सी राशि लिखी गई है जिसे देखते ही लोगों ने फनी कमेंट किए हैं।

संगीता का फनी चेक

सोशल मीडिया पर प्रेम यादव नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक चेक दिखाया गया है जिसमें अमाउंट सेक्शन में अजीब सी राशि भरी गई है। वायरल पोस्ट में Payee सेक्शन में "संगीता" का नाम लिखा है। सबसे बड़ा ब्लंडर तो अमाउंट सेक्शन में हुआ जहां पर राशि भरने के स्थान पर एक जगह लिखा जितने बैंक में हों और दूसरी जगह लिखा- बैंक का सारा कैश। चेक देखने में असली लग रहा है, क्योंकि अकाउंट नंबर साफ दिख रहा है। यह भी पढ़ें: 869 करोड़ में कंपनी बेचने के बाद भी टेंशन में अरबपति, डिप्रेशन में गए, खराब हो गई हालत

कब का है चेक

संगीता नामक इस महिला का चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें ये भी साफ दिखाई दे रहा है कि ये कब का है। जी हां, चेक 26 दिसंबर साल 2024 का है, क्योंकि ऊपर से तारीख लिखी दिखाई दे रही है। IDBI बैंक के इस चेक पर पेयी के हस्ताक्षर भी हैं।

लोगों ने किए फनी कमेंट

जैसे ही ये चेक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने फनी कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- फर्जी है हस्ताक्षर अच्छे से कर सकता है वाह ये सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया है। दूसरे ने लिखा- ये सिर्फ लाइक और हंसने के लिए बनाया गया है। हस्ताक्षर इंग्लिश में और पर्ची भरनी नहीं आती, ये कैसे हो सकता है। किसी ने लिखा- बैंक पूरा खाली हो गया। चौथे ने लिखा- संगीता मेरी बहन इतने पैसों की क्या जरूरत आन पड़ी आपको ,मुझसे बोलती मैं दे देता पर आप तो पूरा बैंक ही खाली कर रही हो। वहीं एक ने लिखा- चेक बर्बाद करने के लिए सजा चेक बुक हमेशा के लिए कैंसिल। यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी कल्पना नायक को जान का खतरा! ऑफिस में लगाई गई आग, सामने आई बड़ी वजह


Topics:

---विज्ञापन---