Punjab Police Viral Video: पंजाब का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कार में बैठने जा रही एक महिला का पर्स छीनकर एक शख्स फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बन गया। हालांकि कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला और उसे चलने लायक नहीं छोड़ा। आरोपी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है।
पर्स लेकर भागा था शख्स
घटना पंजाब के फिरोजपुर में हुई। बुजुर्ग महिला और एक पुरुष एक कार के किनारे खड़े थे। वह कार में बैठकर कहीं जाने वाले थे। तभी एक बाइक सवार आया और महिला का पर्स छीनकर भाग निकला। बुजुर्ग महिला जमीन पर गिर पड़ी और उसे इस कदर सदमा लगा कि काफी देर तक वह उठ तक नहीं पाई। घटना के बाद महिला के साथ मौजूद पुरुष और एक अन्य महिला बुरी तरह घबरा गए।
24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस भयावह घटना के आरोपी पर कार्रवाई की मांग होने लगी। पंजाब पुलिस ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा साझा किए गए वीडियो में आरोपी के पैर में चोट लगी हुई दिखाई दे रही है और वह लंगड़ाते हुए चल रहा है।
🚨Ferozepur Police is committed to your service and safety🚨
In immediate response to the viral video of the purse-snatching incident, Ferozepur Police traced the accused and made the arrest within the 24-hour timeframe.#ActionAgainstCrime pic.twitter.com/4RiR2DcwLH---विज्ञापन---— Ferozepur Police (@Ferozepurpolice) March 30, 2024
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी के पैर में चोट कैसे लगी लेकिन पुलिस ने कहा है कि फिरोजपुर पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पर्स छीनने की घटना के वायरल वीडियो पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, फिरोजपुर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और 24 घंटे की समय सीमा के भीतर गिरफ्तारी की। अब पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें : हे भगवान! बाप के सामने भाई ने दी बहन को दर्दनाक मौत, वीडियो बनाता रहा शख्स
एक ने लिखा कि अगर इसी तरह पुलिस हर घटना के बाद एक्टिव हो जाए और अपराधियों पर हमला कर दे तो घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी सौ बार सोचेंगे। एक अन्य ने लिखा कि पंजाब पुलिस ने दिल जीत लिया है। ऐसे ही कार्यों से पुलिस लोगों के दिल में जगह बनाती है । एक ने लिखा कि पंजाब पुलिस पर गर्व है। पहली बार पंजाब पुलिस का कोई काम मुझे बेहद पसंद आया है।