AUS vs SA: हवा में सांप की तरह लहराई मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंद, समझ ही नहीं पाया बल्लेबाज, देखें वीडियो
AUS vs SA Mitchell Starc Theunis de Bruyn
नई दिल्ली: मिचेल स्टार्क! ऑस्ट्रेलिया का वो गेंदबाज जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ाता नजर आता है। उसकी इनस्विंगर को समझना मुश्किल है। स्टार्क इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क ने इतनी खतरनाक इनस्विंगर डाली कि दुनिया दंग रह गई। इस गेंद को देख क्रिकेटप्रेमियों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया।
सातवें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा सातवें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के 575 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को कप्तान डीन एल्गर के रूप में पहला झटका लग चुका था। बल्लेबाज सरेल इरवी और थ्यूनिस डी ब्रुइन जैसे तैसे क्रीज पर डटने की कोशिश में जुटे थे तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी हो रहे थे। अब बारी सातवें ओवर की थी।
जैसे सांप चल रहा हो
ब्रुइन को ओवर द विकेट गेंद डालने आए स्टार्क ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, ये बॉल हवा में इस तरह लहराई जैसे सांप चल रहा हो। ये गेंद खतरनाक इनस्विंगर बनकर ब्रुइन के पैड से टकरा गई। ब्रुइन इस बॉल का प्रहार सह पाते कि इससे पहले ही वे भौंचक रह गए। स्टार्क ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने स्विंग को देखते हुए नॉट आउट करार दे दिया।
बाहर निकल रही थी बॉल
रिप्ले में नजर आया कि बॉल ने जिस तरह से स्विंग किया, वह विकेट को मिस करते हुए बाहर निकल रही थी। इसलिए ब्रुइन बच गए। खास बात यह है कि ब्रुइन को एक नहीं बल्कि दूसरी बार जीवनदान मिला। इससे पहले डेविड वार्नर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था। फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 15 रन हो चुका है और वह 371 रन से पीछे चल रही है। बारिश ने मैच में खलल डाल रखा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.