Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: मंदिर के ‘लड्डू’ प्रसाद में श्रद्धालु को मिला कॉकरोच, जानिए क्या बोले अधिकारी

Andhra Pradesh Temple Prasad Viral Video: आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर में मिलने वाले लड्डू प्रसादम को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि मंदिर के लड्डू प्रसादम में से कॉकरोच निकला है।

मंदिर के 'लड्डू' प्रसाद में मिला कॉकरोच (Viral Video)
Andhra Pradesh Temple Prasad Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें रेस्टोरेंट और होटल के खानों में कीड़े और कॉकरोच मिलने की बात सामने आई है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड्डू के अंदर कॉकरोच मिला है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये लड्डू आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर में मिलने वाला लड्डू प्रसादम है। इसके बाद से ही मंदिर के प्रसाद को लेकर पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है।

मंदिर के अधिकारी से की शिकायत

सोशल मीडिया पर ये वीडियो सरसचंद्र नाम के एक शख्स ने रविवार को पोस्ट किया। वीडियो में लड्डू के अंदर एक मरा हुआ बड़ा सा कीड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये लड्डू श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर से एक श्रद्धालु को मिला प्रसादम है। सरसचंद्र ने इस पोस्ट में बताया कि उसने तुरंत मंदिर के कार्यकारी अधिकारी से इसकी शिकायत की।

क्या है वायरल वीडियो में?

श्रद्धालु ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि वह 29 जून को श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर में गए थे, जहां दर्शन के बाद उन्हें लड्डू प्रसादम मिला। प्रसादम ग्रहण करने के दौरान उन्हें लड्डू में एक कॉकरोच मिला। इसके साथ ही उन्होंने देवस्थानम स्टाफ के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रसादम बनाते समय देवस्थानम स्टाफ लापरवाही के साथ काम करता है। इसके बाद उसने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी से इस मामले पर ध्यान देने और इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा। यह भी पढ़ें: पहले कपड़े फाड़े, फिर चप्पल से की पिटाई… बदायूं में महिला की दबंगई का वीडियो वायरल

क्या बोले मंदिर के अधिकारी?

हालांकि, मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास राव ने श्रद्धालु सरसचंद्र के दावे को पूरी तरह से गलत बताया है। साथ ही इस मामले पर उन्होंने कहा कि प्रसादम बनाते समय देवस्थानम स्टाफ स्वच्छता और सफाई का पूरा ध्यान रखता है। प्रसादम के लड्डू सेंटर के कर्मचारियों की निगरानी में बनाए जाते हैं। इसमें कॉकरोच या फिर किसी तरह का कीड़ा मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से 'प्रसादम' को लेकर परेशान न होने की सलाह दी है।


Topics:

---विज्ञापन---