TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

‘अपने अंदर का ड्रैगन जगाओ’ New Year पर आनंद महिंद्रा ने लोगों को क्यों दिया ऐसा मैसेज

Anand Mahindra says Awaken Dragon Within You: आनंद महिंद्रा ने कहा क्या इस साल आप अपने अंदर के ड्रैगन को जगा सकते हैं?

Anand Mahindra says Awaken Dragon Within You: साल 2024 का आगाज हो चुका है, साल का पहला दिन कई मायनों में खास रहा। आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों तक ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस मामले में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बाहशाह माने जाने वाले आनंद महिंद्रा ने फिर से बाजी मार ली।

ड्रैगन का पॉजिटिव साइड

नए साल के मौके पर आनंद महिंद्रा ने बहेद खास तरीके से देशवासियों को New Year विश किया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर ड्रैगन की फोटो वाला New Year टेम्प्लेट शेयर करते हुए कहा कि देश के सभी लोगों को अपने अंदर के ड्रैगन को जगाना चाहिए। इसके साथ आनंद महिंद्रा ने ड्रैगन के पॉजिटिव साइड के बारे में भी बताया।

क्या लिखा है पोस्ट में?

आनंद महिंद्रा ने अपने X पोस्ट में बताया कि भूटान ने उन्हें ड्रैगन की फोटो वाली New Year टेम्प्लेट के साथ नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- यकीनन ही यह बहुत ही आकर्षक और एनर्जेटिक है। ड्रैगन के साल में आपका स्वागत है। उन्होंने आगे बताया कि इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने लिखा कि 'प्रचीन काल में लोग सोचते थे कि ड्रैगन अपने डिजायर वाले कैरक्टर के साथ लीडर बनने के लिए सबसे सही शख्स था। ड्रैगन जन्म के साथ ही काफी सहासी, दृढ़, इंटेलिजेंट, एक्साइटेड और आत्मविश्वासी होते हैं। ड्रैगन कभी भी चुनौतियों से डरते नहीं हैं और रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ड्रैगन की एकमात्र कमजोरी है उसका अहंकार। क्या इस साल आप बिना अहंकार के अपने अंदर के ड्रैगन को जगा सकते हैं? यह भी पढ़ें: Japan Earthquake Viral Video: भूकंप के झटकों से कैसे जापान में आई सुनामी! X पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

बता दें कि, आमतौर पर कोई भी बिजनेसमैन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होते हैं और अगर होते भी हैं कि तो बहुत ही कम, लेकिन इसके उलट आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा ज्यादातर X पर एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा देश के लोगों के साथ रोचक बातें, वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.