---विज्ञापन---

Viral News: 90 साल से डायरी लिख रही ये महिला, 1936 से अब तक 33 हजार एंट्री

America Viral News: अमेरिका की एक महिला करीब 90 सालों से रोज अपनी दिनचर्या एक डायरी में लिखती आ रही हैं। उन्होंने इस काम को 11 साल की उम्र में शुरू किया था, जो आज तक चल रहा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 13, 2025 12:33
Share :
America Viral News

America Viral News: कई लोग डायरी लिखते हैं, जिसमें कई अपने खास दिनों को शब्दों में संजोकर रखते हैं। वहीं, कई लोगों को अपनी दिनचर्या के बारे में डायरी में लिखने का शौक होता है। लेकिन कोई इस काम को कितने दिन या कितने साल तक कर सकता है? अमेरिका में 100 साल की एवी रिस्की नाम की महिला हैं, जो डायरी लिखने का काम पिछले 90 सालों से कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक दिन भी ऐसा नहीं छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी डायरी में लिखा न हो।

1936 से लिख रही हैं डायरी

100 साल की अमेरिकी महिला एवी रिस्की इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एवी रिस्की ने 1 जनवरी, 1936 को एक डायरी में अपने दिन भर की एक्टिविटी लिखना शुरू किया था, जिसको वह आज भी लिख रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिस्की को पहली डायरी उनके पिता ने दी थी, क्योंकि वह भी रोज डायरी लिखते थे। जब वह 11 साल की हुईं थी, तभी से इस डायरी को लिख रही हैं। तब से अब तक करीब 90 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपना यह काम जारी रखा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: लड़की ने ठुकराया प्रपोजल, सिरफिरे आशिक ने डाल दिया पेट्रोल, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

कर चुकी हैं 33,000 एंट्री

रिस्की के पिता चाहते थे कि वह हर दिन के बारे में इस डायरी में लिखें। जिसके बाद उन्होंने अपने 11वें साल के जन्मदिन के लगभग एक हफ्ते पहले यह काम शुरू कर दिया था। तब से वह रोज जर्नल लिखने का काम कर रही हैं। इस दौरान रिस्की कितनी भी बीमार रहीं, लेकिन उन्होंने एक दिन भी ऐसा छोड़ा जिसमें उन्होंने लिखा न हो। अब तक वह करीब 33,000 एंट्रीज कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, रिस्की ने बताया कि हमारे पास टीवी, रेडियो या टेलीफोन तक नहीं था, लेकिन फिर भी मैं आपको ठीक-ठीक बता सकती हूं कि हमें बिजली कब से मिलनी शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि वह 1944 का साल था। रिस्की की बेटी मिशेल लॉकन (59) कहती हैं कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने दुनिया को बदलते देखा है। वहीं, रिस्की अपनी डायरी में लिखने के शौक पर कहती हैं कि इसमें न लिखने का मेरे पास कोई बहाना नहीं था।

ये भी पढ़ें: Unique Love: ChatGPT से प्यार कर बैठा ये शख्स, जवाब पढ़कर चौंक गए लोग

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 13, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें