TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

एयर चीफ मार्शल ने वायुसेना के नए ध्वज का किया अनावरण, बोले- ‘ये ऐतिहासिक क्षण’

Air Force New flag unveiled: वायु सेना के स्थापना दिवस पर रविवार सुबह से ही प्रयागराज के बमरौली वायु सेना स्टेशन पर औपचारिक परेड की शुरूआत के साथ ही वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत हो चुकी है। इसी दौरान भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना के […]

Air Force New flag unveiled
Air Force New flag unveiled: वायु सेना के स्थापना दिवस पर रविवार सुबह से ही प्रयागराज के बमरौली वायु सेना स्टेशन पर औपचारिक परेड की शुरूआत के साथ ही वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत हो चुकी है। इसी दौरान भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण करते हुए भारतीय वायु सेना यानि IAF को नई पहचान दी है। आपको बता दें कि 72 वर्षों में पहली बार भारतीय वायुसेना की ओर से इस प्रकार का अभ्यास किया गया है। भारतीय वायु सेना और अन्य दर्शकों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसे इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया गया है। ये है वायुसेना के नए ध्वज की पहचान भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की ओर से किए गए वायुसेना के नए ध्वज के अनावरण के साथ ही उसे नई पहचान मिल गई। आपको बता दें कि वायुसेना के नए ध्वज में सबसे ऊपर और दाएं कोने में भारतीय वायुसेना की शिखा को दर्शाया गया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि नौसेना की तरह ही औपनिवेशिक अतीत का त्याग करते हुए वायुसेना ने भी अपने ध्वज में परिवर्तन किया है। 1950 से पहले 'रॉयल' नाम से जानी जाती थी वायुसेना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की आधिकारिक तौर पर 8 अक्टूबर, 1932 को स्थापना की गई थी। जिसके लिए आज पूरा देश उत्साहित है। आपको बताते चलें कि भारतीय वायु सेना की दक्षता और शौर्यपूर्ण उपलब्धियों को देखते हुए मार्च 1945 में वायु सेना को 'रॉयल' शब्द से सम्मानित किया गया था और इसी सम्मान के बाद से ही बारतीय वायु सेना ने 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' क रूप में नई पहचान पाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1947 के वक्त भारत की आजादी के बाद सन् 1950 में वायुसेना ने अपने झंडे में बदलाव करते हुए अपने नाम के आगे लगा रॉयल उपसर्ग हटा लिया। रॉयल इंडियन एयर फोर्स के ध्वज में ऊपरी बाएं कैंटन की ओर यूनियन जैक और फ्लाई साइड पर तीन रंगों में आरआईएएफ राउंडेल शामिल था। इस वजह से वायुसेना ने बनाया नया ध्वज भारतीय वायुसेना की ओर से सामने आए एक बयान के अनुसार 'भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए अब एक नया ध्वज बनाया गया है। ध्वज के ऊपरी दाएं कोने की तरफ फ्लाई साइड की ओर वायु सेना क्रेस्ट को दिखाया गया है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के नए ध्वज के ऊपर की ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और शीर्ष पर अशोक स्तंभ है। इसके साथ ही ध्वज के नीचे देवनागरी में 'सत्यमेव जयते' लिखा है। स्वदेश में विकसित तेजस मार्क-1ए 2025 में लेगा मिग-21 की जगह: एयरचीफ वी आर चौधरी वायुसेना का 91वाँ स्थापना दिवस मना रहे भारतीय एयरचीफ वी आर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना को अब ग्लोबली एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में दुनिया मानने लगी है। उन्होने कहा कि आधुनिक सैन्य विमान की विश्व निर्देशिका (डब्ल्यूडीएमएमए) ने दुनिया भर के विभिन्न देशों की वायु शक्ति की जांच के बाद 2022 के लिए ग्लोबल एयर पावर रैंकिंग में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को तीसरा स्थान दिया था और इसके बाद दुनिया भर में विभिन्न हवाई सेवाओं की कुल लड़ाकू क्षमताओं का आकलन किया गया था। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना दिवस से पहले कहा कि हमारी ट्रेनिंग और क्षमता में और भी वृद्धि हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब स्वदेश में विकसित तेजस मार्क-1ए विमान 2025 से मिग-21 की जगह लेगा। इस दौरान उन्होने बताया कि वर्तमान में, भारतीय वायु सेना IAF के पास तीन मिग-21 स्क्वाड्रन हैं और उनमें लगभग 50 विमान हैं।


Topics:

---विज्ञापन---