Biker Dadi Viral Video: अहमदाबाद की मंदाकिनी उर्फ मंदाबेन स्कूटर चलाती हैं, जबकि उषाबेन साइडकार में बैठती हैं. दादी ने बताया कि उन्हें हमेशा से मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने का शौक था, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपना यह शौक पूरा नहीं कर पाई. मंदाबेन छह भाई-बहनों में सबसे बडी हैं और पूर्व शिक्षिका हैं. आपको बता दें कि दोनों बहनों का स्कूटर चलाने वाला वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
मंदाकिनी उर्फ मंदाबेन स्कूटर चलाती हैं, जबकि उषाबेन साइडकार में बैठती हैं. दादी ने बताया कि उन्होंने 62 वर्ष की उम्र में स्कूटर चलाना सीखा और आज भी बिना किसी परेशानी के मजे से स्कूटर चलाती हैं. साथ ही दादी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद लोग उनसे जब भी मिलते हैं तो बहुत प्यार और सराहना करते हैं. मैने कभी कल्पनी ही नहीं थी कि वा कई लोगों के बीच इतनी फेमस हो जाएंगी.
---विज्ञापन---
साथ ही दादी कहती हैं कि कुछ लोग उन्हें प्रेरित करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी उम्र की वजह से घर बैठने की सलाह भी देते हैं. मंदाबेन यूं तो छडी के सहारे चलती हैं, लेकिन उन्हें जीप चलानी भी आती है और कई बार वे गांव तक गाडी चलाकर जाती हैं. वह कहती हैं कि महिलाओं को वाहन चलाना जरूर सीखना चाहिए और किसी पर भी निर्भर नहीं रहना चाहिए.
---विज्ञापन---
मंदाबेन बताती हैं कि आज भी जब यातायात पुलिस उन्हें स्कूटर चलाते देखती है, तो आश्चर्य से पूछती है कि वे स्कूटर क्यों चलाती हैं. कई लोग उनकी नकल भी करते हैं और हैरान रह जाते हैं, जब वे मंदाबेन को अपनी छोटी बहन उषा के साथ स्कूटर पर घूमते देखते हैं. लेकिन मंदाबेन किसी से कुछ नहीं कहतीं, बस मुस्कुराकर आगे बढ जाती हैं.
वे कहती हैं कि स्कूटर चलाते समय चेहरे पर लगने वाली हवा उन्हें आज भी 16 साल जैसा महसूस कराती है. यह वीडियो न सिर्फ मंदाबेन की जिंदादिली दिखाता है, बल्कि समाज की उस पुरानी सोच को भी चुनौती देता है, जो आज भी महिलाओं को अपनी तरह से जीने की आजादी नहीं देता.
उषाबेन, जो अपनी बहन के साथ साइडकार की सवारी का आनंद लेती हैं, बताती हैं कि जब लोग उन्हें देखकर ‘जय-वीरू’ कहकर पुकारते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है.