Agra Cantt Railway Station escalator jam chaos among people: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यात्री एस्केलेटर पर फंस गए। जानकारी के अनुसार, दो यात्रियों के एस्केलेटर में बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर गिर पड़े। इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा। वहीं, किसी अनहोनी की आशंका से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर फंसे कई यात्री
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर लगे हुए हैं। यात्री इन सीढ़ियों से होकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे। तभी दो यात्रियों के बैग सीढ़ियों के बीच में फंस गए। कई यात्री बैग फंसने के कारण सीढ़ियों पर गिर गए। वहीं, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एस्केलेटर में कोई खराबी नहीं थी। आज भी वह ठीक से काम कर रहे हैं। घटना के वक्त एस्केलेटर पर कई यात्री सवार थे। शायद भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गयी होगी।
ये भी पढ़िए: Viral Video: बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में रात में घूमता दिखा तेंदुआ, वन विभागकर्मी ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ मौके पर तैनात
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि यात्री सीढ़ियों (एस्कलेटर) पर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अचानक दो यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस गया। वे उसे खींचने की कोशिश करते हैं। इस कोशिश में कुछ लोग गिर जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में लोगों की चिल्लाने की आवाज भी सुनी जा सकती है। वहीं, कुछ लोग यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा एस्केलेटर में दिक्कत की वजह से हुआ या कोई और वजह थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एस्केलेटर पर यात्रियों की भीड़ थी। अचानक लोग चिल्लाने लगे। पता नहीं चला क्या हुआ, कैसे हुआ।
ये भी पढ़िए: Viral Video: OMG! कार के ऊपर चढ़ गया ऑक्टोपस, बाद में जो किया नहीं होगा आंखों पर भरोसा