Akshay Kumar Viral Video : अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे सवाल पूछा गया था कि देश में ऐसा कौन सा नेता है जो अच्छा अभिनेता बन सकता है? इस पर अक्षय कुमार ने एक पूर्व सीएम और एक पार्टी के मुखिया का नाम लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक कार्यक्रम में शामिल हुए अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया है कि आपको क्या लगता है कि ऐसा कौन सा बड़ा नेता है जो अच्छा एक्टर बन सकता है? इसके जवाब में अक्षय कुमार ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। उनके इस जवाब पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते दिखाई दिए।
वायरल हो गया अक्षय कुमार का वीडियो
इसके बाद कहा गया कि हमें नहीं पता कि केजरीवाल जी एक्टिंग में आएंगे या नहीं लेकिन ऑडियंस ने खूब तालियां बजाई है। इसके बाद अक्षय कुमार ने कहा कि यह एक कॉम्प्लीमेंट था। अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म में काम करेंगे अक्षय कुमार
हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन भी शामिल हुए थे। इस दौरान अजय देवगन ने कहा, 'मैं एक फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं, जिसमें अक्षय कुमार भी हीरो रहने वाले हैं। हालांकि फिल्म की डिटेल्स अभी बताना थोड़ा जल्दी होगा।'
यह भी पढ़ें : छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या, खुशियां मातम में तब्दील
करीब 135 फिल्मों में काम कर चुके अजय देवगन अब तक चार फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। साल 2008 में आई फिल्म 'यू मी और हम', शिवाय, भोला और 2022 में रनवे-34 भी अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी थी। अब उनकी पांचवी फिल्म में खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार लीड रोल में दिखने वाले हैं।