आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. राजनीति के गलियारों से निकलकर राघव चड्ढा इस बार एक डिलीवरी पार्टनर के रूप में नजर आए हैं, जिसे देखकर उनके समर्थक और आम जनता दंग रह गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राघव चड्ढा भारत की मशहूर क्विक-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वे न सिर्फ डिलीवरी बॉय के गेटअप में नजर आए, बल्कि एक असली डिलीवरी पार्टनर के साथ स्कूटी पर सवार होकर पार्सल बांटने के लिए गलियों में निकल पड़े.
डिलीवरी पार्टनर बनकर क्यों निकले राघव चड्ढा?
सोमवार को शेयर किए गए इस वीडियो के पीछे राघव चड्ढा का मकसद बेहद खास था. उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वे समझ सकें कि आखिर एक डिलीवरी पार्टनर को रोजाना किन चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वीडियो में राघव चड्ढा हेलमेट लगाकर और पीठ पर डिलीवरी बैग टांगकर पूरी ईमानदारी से अपना काम करते दिख रहे हैं. उन्होंने खुद कहा कि वे बोर्डिंग रूम की सुख-सुविधाओं से दूर आज जमीनी स्तर पर उतरे हैं और उन्होंने इन मेहनतकश लोगों के दिन को करीब से जिया है. उनके इस मानवीय अंदाज ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.
---विज्ञापन---
सुरक्षा और 10 मिनट की डिलीवरी पॉलिसी पर पहले भी उठाए सवाल
यह पहली बार नहीं है जब राघव चड्ढा ने डिलीवरी करने वाले युवाओं की सुध ली है. इससे पहले वे राज्यसभा में भी डिलीवरी की 10 मिनट वाली पॉलिसी के खिलाफ मजबूती से आवाज उठा चुके हैं. उनका मानना है कि इतनी कम समय सीमा में सामान पहुंचाने के चक्कर में डिलीवरी पार्टनर्स अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वे अक्सर तेज रफ्तार और जल्दबाजी की वजह से सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिससे उनके साथ-साथ पैदल चलने वालों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी उसी चिंता को एक बार फिर से दुनिया के सामने रखा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कहां है डायमंड लैंड? जहां की धरती से निकलते हैं भर-भरकर हीरे, जिसके सामने कोहिनूर भी फीका!
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा, नेता हो तो ऐसा
राघव चड्ढा के इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स उनके इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि राघव चड्ढा को दिल से सलाम है, क्योंकि नेता वही है जो जमीनी स्तर पर उतरकर काम करे. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि किसी की परेशानी उसके साथ रहने से ही पता चलती है और राघव ने बिल्कुल सही कदम उठाया है. कुल मिलाकर राघव चड्ढा का यह अवतार राजनीति में एक नई चर्चा छेड़ गया है कि क्या अन्य नेताओं को भी इसी तरह जनता के बीच जाना चाहिए.