TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में कैसे बनती है जलेबी? तरीका देख मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, शेयर किया वीडियो

Pakistan 3D Print Jalebi: पाकिस्तान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे खुद भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। इस वीडियो में जलेबी बनाने का शानदार तरीका दिख रहा है जिसमें 3D प्रिंटर से चुटकियों में जलेबी बनाई जा रही है।

3D Printer Jalebi Pakistan
Pakistan 3D Print Jalebi: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने के अलग-अलग कॉम्बिनेशन और उसे बनाने का अनोखा तरीका देखने को मिलता रहता है। दुनिया इतनी एडवांस हो गई है कि कोई भी कहीं भी अपना मनपसंद खाना मंगवाकर खा सकता है। वैसे भारत जैसे देश में मिठाइयों का काफी प्रचलन है। कोई भी खुशी का मौका हो तो लोगों का मुंह मीठा किया जाता है और मिठाइयों में से एक है जलेबी। डिजर्ट के तौर पर अक्सर खाई जाने वाली जलेबी पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी काफी पसंद की जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जलेबी बनाते हुए एक पाकिस्तान में बैठे व्यक्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उसने जलेबी बनाने का शानदार जुगाडू तरीका निकाला जिसे देखकर भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। हाथ से बनी जलेबी तो हर कोई खाता आ रहा है लेकिन 3D प्रिंटर की जलेबी शायद ही किसी ने खाई होगी। पाकिस्तान के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हलवाई जुगाडू प्रिंटर का इस्तेमाल करके चुटकियों में जलेबी बना रहा है।

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में क्या लिखा?

उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह तकनीकी प्रेमी हैं लेकिन यह 3डी प्रिंटर नोजल देखकर उनके मन में भी मिक्स्ड फीलिंग आ गई। जलेबी उनका फेवरेट डिजर्ट है लेकिन उन्होंने जलेबी हाथ से निचोड़ते हुए ही बनती देखी है जो एक कला है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि लगता है कि वह जितना सोचते था वह उससे कहीं ज्यादा पुराने जमाने के हैं। आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स अलग-अलग तरह कि रिएक्शन दे रहे हैं।

किस रेस्तरां का है वीडियो?

इस वीडियो कि वायरल होते ही नेटिज़न्स ने यह जानना चाहा कि यह वीडियो कहां है और इस दुकान का नाम क्या है। पहले लग रहा था कि यह एक भारतीय रेस्तरां है लेकिन असल में यह वीडियो एक पाकिस्तानी फूड ज्वाइंट का है। कथित तौर पर टेक ब्लॉगर नौमान खालिद ने यह वीडियो शूट किया है और यह जगह पाकिस्तान के पंजाब के फैसलाबाद में 'पीपल और बता की मशहूर जलेबियां' कि नाम से है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.