TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: समुद्र की उफनती लहरों के बीच फंसा युवक

मनोज पांडे, दीघा: पश्चिम बंगाल के समुन्द्र तटीय इलाके दीघा में बने दबाव के बाद तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। यहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है। इन सबके बीच रविवार को दीघा से एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। Bacha Liya #digha #westbengal #Dighabeach pic.twitter.com/TN6Gh9p9Fw---विज्ञापन--- — […]

मनोज पांडे, दीघा: पश्चिम बंगाल के समुन्द्र तटीय इलाके दीघा में बने दबाव के बाद तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। यहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है। इन सबके बीच रविवार को दीघा से एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां घटाल से अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा शुभ प्रसाद मंडल नामक एक युवक पुलिस और प्रशासन द्वारा किए जा रहे माइकिंग और उनके दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए समुंद्र में की उफनती लहरों में चला गया। उफनती लहरों ने शुभप्रसाद को अपने आगोश में ले लिया और वह डूबने लगा। हजारों लोगों की भीड़ समुद्र के किनारे खड़े मंडल को इस तरह से समुद्र में समाते हुए देख रहे थे। इन सब के बीच वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसे बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन समुद्र की तेज उफनती लहरों के बीच उसे बचाना लगभग असंभव दिख रहा था। स्थानीय लोगों की मदद के बाद आखिरकार पशुभ प्रसाद को वहां समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है। बहरहाल घायल शुभ प्रसाद मंडल को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---