TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

अब कहां हैं रोहिणी आचार्य? RJD के वरिष्ठ नेता ने दिया बयान, पोस्ट कर राजनीति और लालू परिवार छोड़ा था

Where is Rohini Acharya: पिता लालू प्रसाद यादव समेत परिवार के खिलाफ फेसबुक पोस्ट पर गंभीर आरोप लगाने के बाद से रोहिणी आचार्य कहां हैं? इसकी जानकारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने दी है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव को आज RJD विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसी मौके पर जगदानंद सिंह ने रोहिणी आचार्य पर पूछे सवाल का जवाब दिया.

Where is Rohini Acharya: एक्स पोस्ट पर राजनीति और पिता लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अब कहां हैं? इसपर आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का बयान सामने आया है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने रोहिणी आचार्य मामले को लेकर कहा, हमारी बेटी है जहां पर उनकी शादी हुई है जहां घर है वहां तो जाएगी ही. जगदानंद सिंह के बयान से स्पष्ट है कि रोहिणी आचार्य अपने ससुराल परिवार लौट चुकी हैं, हालांकि किसी पारिवारिक सदस्य ने इसकी पुष्टि नहीं की. गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने पति समरेश सिंह, बेटी अनन्या और दो बेटों आदित्य और अरिहंत के साथ रहती हैं. समरेश वर्तमान में सिंगापुर में बैंकिंग क्षेत्र में बड़े पद पर हैं. ससुराल परिवार मूलरूप से औरंगाबाद के पास दाउनगर का रहने वाला है, उनका राजनीति से कोई नाता नहीं है.

रोहिणी ने लड़ा था लोकसभा चुनाव

पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले साल सारण लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गईं थीं. राबड़ी-लालू की 9 संतानों में रोहिणी मीसा के बाद दूसरी बड़ी बेटी हैं. रोहिणी ने एमबीबीएस पास की है, लेकिन कभी प्रैक्टिस नहीं की. रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव परिणाम के ठीक अगले दिन राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर तूफान मचा दिया. सभी विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मामला कहते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया, भूल कर भी…’, पिता लालू यादव को किडनी देकर पछताईं रोहिणी आचार्य

---विज्ञापन---

रोहिणी ने अगले दिन एक्स पर पोस्ट कर लगाए आरोप

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट लिखकर परिवार के बारे में खुलासे किए थे. उन्होंने खुद पर हुए अत्याचार की कहानी बयां की और बताया कि उन्हें गालियां दी गईं और उन्हें चप्पल मारने की कोशिश की गई. एक अन्य पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि मुझसे बड़ा गुनाह हो गया कि किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, कोई और भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाए’. गौरतलब है कि इस पोस्ट के बाद से रोहिणी आचार्य की कोई पोस्ट नहीं आई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव और रमीज? जिनका लालू की बेटी रोहिणी ने पोस्ट में लिया नाम, तेज प्रताप भी बोलते हैं ‘जयचंद’


Topics:

---विज्ञापन---