TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Swami Vivekananda Scholarship: पश्चिम बंगाल सरकार देती है स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति, जानें किसे मिलता है फायदा

Swami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य वित्तीय बोझ को कम करना और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना Source- News24
Swami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship: पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों के लिए स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है। ये कक्षा 11 से पोस्ट ग्रेजुएट लेवल तक शिक्षा प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक पहल है। अल्पसंख्यक और मदरसा शिक्षा विभाग के तहत पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम द्वारा शुरू की गई इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य वित्तीय बोझ को कम करना और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। बता दें कि यह छात्रवृत्ति बौद्ध, ईसाई, जैन, मुस्लिम, पारसी और सिख समुदायों से संबंधित छात्रों को दी जाती है।

किसे मिलता है फायदा?

छात्र पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए। आवेदक के परिवार की सालाना आय 2,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ये भी पढ़ें- क्या है पश्चिम बंगाल की कन्याश्री प्रकल्प योजना, किसे मिलती है आर्थिक सुविधा? जानें डिटेल

कितनी मिलती है स्कॉलरशिप?

स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप शैक्षणिक स्तर और पाठ्यक्रम के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपए प्रति माह तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही एलिजिबिलिटी कैटिगरी भी है। इसके साथ ही अंतिम परीक्षा में कम से कम 53 से 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।

कैसे करें आवेदन?

1. इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट svmcm.wbhed.gov.in पर जाएं। 2. इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 3. घोषणा को "चेक/सिलेक्ट" करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें। 4. अब निदेशालय की उपयुक्त श्रेणी का चयन करें और "नए आवेदन हेतु आवेदन करें" पर क्लिक करें। 5. फॉर्म पर जरूरी डिटेल भरें। 6. इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। 7. मोबाइल ओटीपी के माध्यम से प्रमाणीकरण पूरा करें। 8. इसके बाद आप चाहें तो आपने फॉर्म को अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

1. माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष की मार्कशीट। 2. पिछली बोर्ड/विश्वविद्यालय/कॉलेज परीक्षा की मार्कशीट। 3. प्रवेश रसीद। 4. परिवार का आय प्रमाण पत्र। 5. निवास प्रमाण पत्र के रूप में आधार आईडी/मतदाता पहचान पत्र/राशन कार्ड। 6. बैंक पासबुक की स्कैन की गई कॉपी। ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के बुनकरों को मिलती है 2,00,000 की राशि, योग्यता सहित जानें डिटेल?


Topics:

---विज्ञापन---