TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

‘बंगाल पुलिस ने नबन्ना अभियान में मेरी पत्नी को पीटा…’, आरजी कर रेप पीड़िता के पिता के गंभीर आरोप

RG Kar Medical College & Hospital rape-murder case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस की पीड़िता के पिता ने बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को नवान्न अभियान रैली के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी पर हमला किया। रैली का आयोजन आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-हत्या की घटना की पहली बरसी के मौके पर हुआ था।

RG Kar Medical College & Hospital rape-murder case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस की पीड़िता के पिता ने नवान्न रैली के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज को दुखद घटना करार दिया और इस हमले और पिछले साल हुई त्रासदी के बीच सीधा संबंध बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन-चार महिला पुलिसकर्मियों ने मेरी पत्नी को एक तरफ ले जाकर उसके सिर और पीठ पर लाठियों से वार किया। पीड़िता के पिता ने कहा कि वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे। इस मामले को हाईकोर्ट में उठाएंगे।"

चोट के बाद भी अस्पताल में नहीं किया भर्ती

पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को चोट लगने के बावजूद अस्पताल में तुरंत भर्ती नहीं किया गया। बीते दिन भी उसे भर्ती का कर केवल इमरजेंसी में रखा गया था। थोड़े इलाज के बाद ही बाद में न्यूरो आउटडोर में जांच के लिए आने को कहा गया था। अपना रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, मैं उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करना चाहता, जो भी करना होगा अदालत में किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मंत्री सुकांत मजूमदार पीड़िता की मां से मिले

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बीते दिन अस्पताल में आरजी कर रेप-मर्डर पीड़िता की मां से मुलाकात की और बताया कि उसकी हालत में सुधार हुआ है। बातचीत के दौरान पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उसे घायल कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए, सुकांत मजूमदार ने कहा, "अब स्थिति में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बीते दिन उनके माथे पर दिखी बड़ी गांठ भी अब कम हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार, वह खतरे से बाहर है।

---विज्ञापन---

पड़ोसियों से बात करने की भी अनुमति नहीं

मंत्री के मुताबिक, डॉक्टरों से बात करते हुए ऐसा लगा कि वे किसी तरह के राजनीतिक दबाव में हैं। पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपने पड़ोसियों से बात करने की भी अनुमति नहीं है। यह किसी भी लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। कोलकाता पुलिस ने रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।
उच्च न्यायालय ने हमें शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी है। पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया। पिछले साल भी पुलिस ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया था। ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात करने के बाद ही हमें शव देखने की अनुमति मिली।

RG कर रेप केस: दो रक्षाबंधन बीते… डॉक्टर बहन को आज भी नहीं मिला न्याय, कोर्ट के चक्कर काट रहा परिवार

क्या हुआ था 9 अगस्त, 2024 को?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर की घटना 9 अगस्त, 2024 को हुई थी। एक महिला ट्रेनी डॉक्टर परिसर के सेमिनार कक्ष में मृत पाई गई थी। इस मामले के बाद देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और आक्रोश फैल गया था। कई लोगों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले में पुलिस के व्यवहार पर असंतोष व्यक्त करने के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना में TMC के 3 नेताओं की भूमिका’, केंद्रीय मंत्री ने CM पर साथा निशाना


Topics:

---विज्ञापन---