Minor girl kidnapped sold twice for marriage: देश में नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें शादी के लिए बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। ताजा मामले में वेस्ट बंगाल से एक किशोरी का अपहरण किया गया। फिर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर पहले उसे बालिग करार दिया गया।
इसके बाद उसे राजस्थान में शादी के लिए बेच दिया। इस पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी, दरअसल, पीड़िता की मां ने बेटी के लिए हाई कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। लंबी जद्दोजहद के बाद केस की जांच CBI को सौंपी गई,। अब जांच एजेंसी ने बच्ची के लापता होने के करीब 24 महीने बाद राजस्थान के पाली जिले से उसे बरामद किया है। बच्ची की आपबीती सुनकर जांच अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए।
---विज्ञापन---
परेशान होकर कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे परिजन, CBI को इसलिए दी गई जांच की कमान
जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची अगस्त 2023 में वेस्ट बंगाल के वर्धमान से गायब हुई थी। उसके परिजनों ने मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मामले की जांच में लापरवाही बरती। फिर तंग आकर परिजन कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे। जहां सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता और केस में मानव तस्करी का एंगल देखते हुए कोर्ट ने जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपी।
---विज्ञापन---
जांच अधिकारियों को हुआ शक तो ट्रैस किए गए इन लोगों के फोन
पुलिस की जांच में सामने आया था कि पीड़िता ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। जांच अधिकारियों को शक हुआ कि किसी ऐसे शख्स जो बच्ची के घर से ट्यूशन जाने का समय जानता था उसका किडनैप किया है। जांच एजेंसियों ने घटनास्थल समेत शक के आधार पर कुछ लोगों के फोन ट्रैस किया। तकनीकी सर्विलांस के बाद बच्ची के राजस्थान के पाली में होने का पता चला। पुलिस ने योजनागत तरीके से टीम बनाकर पाली में छापेमारी की और बच्ची को सकुशल मुक्त करवाकर वापस उसके घर लेकर आई है।
5 लोगों को किया गिरफ्तार, मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हैं तार
बरामद होने के बाद पीड़िता की आपबीती सुनकर जांच एजेंसियों के होश उड़ गए। दरअसल, ये लोग बिहार, यूपी और वेस्ट बंगाल में जरूरतमंद लड़कियों को टारगेट करते थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। केस में आगे की जांच की जा रही है। ये मानव तस्करी का गिरोह है, जिसमें कई लोग जुड़े हुए हैं। एक शख्स का काम लड़की को बहला-फुसलाकर या किडनैप करके लाना है। दूसरा राजस्थान या हरियाणा में उसके ग्राहक तलाशता था। फिर नाबालिग लड़कियों के शादी के लिए फर्जी दस्तावेज भी बना दिए जाते थे।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी मॉडल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, हुई गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे