कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप के मामले में स्थानीय पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस बीच मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील ने अभियोजन पक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। वकील का दावा है कि मनोजीत के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए थे, लेकिन ये नहीं बताया गया कि मनोजीत के शरीर पर लव बाइट के भी निशान थे। अभियोजन के पक्ष ने जल्दबाजी के चक्कर में ये सब किया है।
रेप के आरोपी के शरीर पर नहीं होते लव बाइट के निशान
आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली का कहना है कि अगर रेप हुआ है तो आरोपी के शरीर पर कभी भी लव बाइट के निशान नहीं होंगे। वकील ने कहा कि इस केस में जिस तरह कार्रवाई की गई है, उस पर सवाल उठना लाजमी है। उनका कहना है कि मनोजीत को फंसाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई है।
आरोपी के वकील ने दागे सवाल
गांगुली का कहना है कि क्या पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल जब्त किया है? उसकी कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई। पीड़िता का दावा है कि उसके साथ रात करीब 12:30 बजे घटना हुई थी। उसने इस घटना शिकायत अगले दिन शाम करीब 5 बजे स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। अगर पीड़िता को बंधक बनाया गया था, तो उसके माता-पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की?
पुलिस रिमांड में हैं तीनों आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेप के दौरान पीड़िता ने अपने बचाव के लिए आरोपी के खरोंचा होगा। वहीं मंगलवार को गैंगरेप के तीनों आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से तीन आरोपियों को 8 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जबकि चौथे आरोपी गार्ड 4 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेगा।
टीएमसी का नेता है मनोजीत मिश्रा
बता दें कि कोलकाता रेप केस में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी मनोजीत टीएमसी का पूर्व छात्र नेता है। इस समय टीएमसी की मुख्य विंग में एक कार्यकर्ता में रूप में कार्य कर रहा है। इसी वजह से भाजपा इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।