TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चुनावी बंगाल में अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा, संघ कार्यालय में होगी अहम रणनीतिक बैठक

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह 29 दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान संगठनात्मक समीक्षा, चुनावी रणनीति और कार्यकर्ता सक्रियता पर विशेष जोर रहेगा. कार्यक्रम के तहत अमित शाह कोलकाता स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय जाकर संघ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह 29 दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान संगठनात्मक समीक्षा, चुनावी रणनीति और कार्यकर्ता सक्रियता पर विशेष जोर रहेगा. कार्यक्रम के तहत अमित शाह कोलकाता स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय जाकर संघ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

दौरे की शुरुआत 29 दिसंबर की शाम को कोलकाता पहुंचने के साथ होगी. उसी रात गृह मंत्री भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.

---विज्ञापन---

30 दिसंबर को अमित शाह पार्टी के कोर ग्रुप के साथ-साथ वरिष्ठ और सामान्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. इसी दिन वे कोलकाता में मीडिया से संवाद करेंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. धार्मिक कार्यक्रमों के तहत गृह मंत्री कोलकाता के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे.

---विज्ञापन---

उसी दिन अमित शाह कोलकाता स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचेंगे, जहां संघ के अधिकारियों और प्रचारकों के साथ पश्चिम बंगाल के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लंबा विचार-विमर्श होगा. अपने दौरे के अंतिम दिन गृह मंत्री कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक वृहद सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे और चुनावी राज्य बंगाल में कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---