TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘EVM से नहीं, वोटर लिस्ट से हो रही वोट चोरी’, EC पर अभिषेक बनर्जी का जोरदार हमला

Abhishek Banerjee Press conference: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग के ऑफिस में उनसे मुलाकात की थी.

Abhishek Banerjee Press conference: 'चुनाव आयोग व्हाट्सएप पर आदेश निकलता है आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं करता, क्या आदेश व्हाट्सएप पर निकल जाएंगे', यह सवाल पूछा तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में. उन्होंने कहा कि EVM में वोट चोरी नहीं हो रही है. यह इलेक्टोरल रोल में हो रही है. कांग्रेस, AAP जैसी पार्टियां महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में इसे पकड़ नहीं पाईं. अगर वे इसे पकड़ लेते तो इन राज्यों में BJP हार जाती.

नीचे आएं और मीडिया का सामना करें मुख्य चुनाव आयुक्त

ECI के बाहर PC के दौरान अभिषेक बनर्जी ने ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मुलाकात के दौरान जब हम बात कर रहे थे तो उन्होंने उंगली दिखाना शुरू कर दिया, बीच में टोका और गुस्सा करने लगे. मैंने जवाब दिया कि आप नॉमिनेटेड हैं और मैं इलेक्टेड. यह सरकार WhatsApp सर्कुलर पर चल रही है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे नीचे आएं और मीडिया का सामना करें. वे अपने मालिकों के प्रति जवाबदेह हैं और हम बंगाल के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं.

---विज्ञापन---

EVM से नहीं, वोटर लिस्ट से चोरी

अभिषेक बनर्जी का बड़ा आरोप EVM से वोट चोरी नहीं हो रहा है बल्कि वोटर लिस्ट से चोरी हो रही है. पहले वोटर तय करता था कि सरकार किसकी बनेगी… लेकिन अब सरकार तय करती है कि वोटर कौन होगा, यही है नया भारत. ज्ञानेश कुमार को इस संस्था और हमारे देश को बर्बाद करने के मिशन पर भेजा गया था. मैं ज्ञानेश कुमार को चुनौती देता हूं कि वे हमारी 2.5 घंटे चली मीटिंग की CCTV फुटेज जारी करें. सिर्फ़ वही बोल रहे थे. यह हमारे लिए एक चुनौती है कि हम यहां आपकी सरकार को सत्ता से हटाने आए हैं.

---विज्ञापन---

सॉफ्टवेयर के ज़रिए हो रही चोरी को पकड़ें

अभिषेक बनर्जी ने गैर भाजपा पार्टियों से कहा कि मैं समान विचारधारा वाली पार्टियों से अपील करता हूं कि वे वोटर रोल में सॉफ्टवेयर के ज़रिए हो रही चोरी को पकड़ें. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी लिस्ट जारी करें. पहले SIR में सस्पिशियस लिस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं थी. मैंने ज्ञानेश कुमार से साफ-साफ कहा कि आप इलेक्टोरल रोल का हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---