Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: शिमला के डिग्री कॉलेज में दो गुटों में मारपीट, सात हिरासत में

शिमला: शिमला के कोटशेरा के सरकारी डिग्री कॉलेज में  मंगलवार को एसएफआई व एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज में युवक आपस में लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर वार करते दिख रहें हैं। #WATCH | SFI, ABVP activists clashed in Government Degree College, Kotshera, Shimla, today. (CCTV footage)---विज्ञापन--- Case registered; 7 accused […]

शिमला: शिमला के कोटशेरा के सरकारी डिग्री कॉलेज में  मंगलवार को एसएफआई व एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज में युवक आपस में लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर वार करते दिख रहें हैं। एसपी शिमला के मुताबिक इस बारे में मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात छात्रों को हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---