Uttarakhand: तेज पानी के बहाव में बह गया युवक, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
uk fall
उत्तराखंड: उत्तराखंड में तेज बारिश व भूस्खलन के बीच एक युवक नदी में बह गया। वह अभी तक लापता है। उसकी तलाश जारी है। दरअसल, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो रही है। रविवार को यहां फतेहपुर में तेज बारिश व भूस्खलन में एक युवक सड़क पार कर रहा था। इस दोरान तेज पानी के बहाव में कुछ देर बहने के बाद नदी में गिर पड़ा।
एसडीएम हलद्वानी मनीष कुमार सिंह के मुताबिक युवक की तलाश चल रही है। फिलहाल उसका अभी कुछ पता नहीं चला है। युवक के लिए तलाशनी अभियान चल रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक बहता हुआ काफी आगे निकल गया है। पुलिस कई किलोमीटर के दायरे में नदी में अलग-अलग जगह जांच कर रही है।
उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ। पिछले तीन दिन में कुमाऊं में दो और गढ़वाल में एक दौर का हिमपात हो चुका है। इससे प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पानी व हिमपात से जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है। प्रशासन हालतों पर नजर बनाए हुए है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.