TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Shrikant tyagi Case: सोसायटी में घुसकर मारपीट करने वाले श्रीकांत के छह समर्थकों को मिली जमानत

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में घुसकर पीड़ित महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने वाले श्रीकांत त्यागी के छह समर्थकों को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। सभी लोगों को सोसायटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी वहां […]

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में घुसकर पीड़ित महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने वाले श्रीकांत त्यागी के छह समर्थकों को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। सभी लोगों को सोसायटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी वहां पहुंचे थे। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई थी। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला के साथ कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता और मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हुआ था। मामले की जानकारी होने पर भी पुलिस ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मामले मीडियो में पहुंच गया। आरोप है कि इसी दौरान श्रीकांत त्यागी के समर्थक सोसायटी में घुस गए। उन्होंने पीड़ित महिला के साथ फिर से मारपीट कर दी। मामले बढ़ने पर लोगों ने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी और नोएडा पुलिस कमिश्नर भी आ गए। पुलिस ने मौके से प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, रवि पंडित, लोकेंद्र त्यागी, चर्चिल और राहुल नाम के छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। ये सभी लोग श्रीकांत त्यागी के समर्थक थे। पुलिस ने इन सभी पर आईपीसी 147, 447, 504, 506, 323, 419, 34, 120 बी और 353 की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मंगलवार को सूरजपुर कोर्ट से इन सभी की जमानत मंजूर कर ली गई।


Topics:

---विज्ञापन---