Lucknow News: मुख्तार अंसारी को कोर्ट से लगा एक और झटका, गैंगस्टर एक्ट मामले में पांच साल की जेल
क्या है मुख्तार अंसारी की क्राइम कुंडली?
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) ने गैंगस्टर एक्ट से जुड़े 23 साल पुराने एक मामले में शुक्रवार को यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (former MLA Mukhtar Ansari) को पांच साल कैद की सजा (Ansari jailed for five years) सुनाई है। बता दें कि न्यायमूर्ति डीके सिंह ने वर्ष 2020 में एमपी-एमएलए अदालत (MP/MLA Court) की ओर से मुख्तार को बरी करने का आदेश पारित किया। अब अदालत ने सजा के साथ अंसारी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभी पढ़ें – मायावती बोलीं-समाजवादी पार्टी राज्य में भाजपा को कड़ा विरोध देने में रही विफल
1999 में दर्ज हुआ था मुकदमा
उत्तर प्रदेश के वकील राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 1999 में लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एक विशेष अदालत ने वर्ष 2020 में अंसारी को बरी कर दिया था। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2021 में बरी करने के आदेश के खिलाफ एक अपील दायर की थी। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया और अंसारी को पांच साल जेल की सजा सुनाई। बता दें कि इससे पहले बुधवार को मुख्तार अंसारी को जेलर को धमकाने और पिस्तौल तानने के मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
अभी पढ़ें – NIA का ‘ऑपरेशन PFI’, दिल्ली अध्यक्ष परवेज और उसका भाई गिरफ्तार
जेलर को धमकाने में हुई 7 साल की सदा
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2003 में लखनऊ के तत्कालीन जिला जेल जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग पुलिस में मुकदमा दर्ज करया था। इसमें आरोप लगाया था कि अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें धमकाया गया था। इस मामले में भी एक निचली अदालत ने अंसारी को बरी कर दिया था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस मामले में भी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील दायर की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने अपील को स्वीकार करते हुए मुख्तार को सजा सुनाई थी। फिलहात मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.