TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Lucknow: होटल लेवाना अग्निकांड की जांच रिपोर्ट पर सीएम सख्त, कई विभागों के 19 अधिकारी निलंबित

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले दिनों हुए होटल लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana fire) में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इसके बाद सख्ती से जांच के आदेश दिए थे। लखनऊ के आयुक्त और पुलिस आयुक्त ने इसकी जांच की। […]

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले दिनों हुए होटल लेवाना अग्निकांड (Hotel Levana fire) में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इसके बाद सख्ती से जांच के आदेश दिए थे। लखनऊ के आयुक्त और पुलिस आयुक्त ने इसकी जांच की। शनिवार को दोनों अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसमें होटल मालिकों के अलावा लखनऊ के कई विभागों और उनके अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई थी। अब सीएम योगी ने इन सभी विभागों के 19 अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

इन विभागों के इन अधिकारियों पर गिरी गाज

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम योगी ने गृह विभाग, नियुक्ति विभाग, ऊर्जा विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (Lucknow Development Authority) और आबकारी विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों को निलंबित किया है। खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश पत्र के मुताबिक तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी सुशील यादव, अग्निशमन अधिकारी-2 योगेंद्र प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह, बिजली विभाग के सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विजय कुमार राव, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार मिश्रा, नियुक्ति विभाग के पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार मिश्रा को निलंबित किया है। जांच के आदेश दिए हैं।

सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

इनके साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन असिस्टेंट इंजीनियर राकेश मोहन, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर जितेंद्र नाथ दुबे, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर जयवीर सिंह और राम प्रताप, आबकारी विभाग के तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ संतोष कुमार तिवारी, तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ अमित कुमार श्रीवास्तव व उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मंडल जैनेंद्र उपाध्याय को भी निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई और जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं गृह विभाग और भी कई विभागों के अधिकारियों पुर गाज गिरी है। आदेश के मुताबिक कार्रवाई कई ऐसे अधिकारियों पर भी हुई है जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

दो महिलाओं समेत हुई थी चार लोगों की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि सोमवार यानी 5 सितंबर को शहर के वाणिज्यिक केंद्र हजरतगंज में होटल लेवाना परिसर में आग लगने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 10 घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अग्निकांड की विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान एलडीए ने पाया कि इमारत ने कई मानदंडों का उल्लंघन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। पुलिस की फोरेंसिक टीम, प्रशासन, एलडीए और नगर निगम की विभिन्न टीमों ने होटल के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.