Deoria News: अचानक गिरा दो मंजिला मकान, पति-पत्नी और 3 साल की मासूम की दबकर मौत
Deoria News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले में सोमवार सुबह दो मंजिला जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर पति, पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। काफी देर बाद तीनों के शवों को निकाला गया है। बता दें कि लखनऊ में भी पिछले हफ्ते एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
काफी पुराना था मकान, किराए पर रहता था परिवार
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले की अंसारी रोड पर व्यवसायी सत्य प्रकाश का दो मंजिला मकान था। आसपास के लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में है। मकान में दिलीप गोंडा (35), उनकी पत्नी चांदनी (30) और तीन साल की बेटी पायल किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दिलीप मजदूरी करके परिवार का पेट पालते थे। काफी समय से यहां रह रहे थे।
तेज धमाके के साथ उठा धूल का गुबार
सोमवार सुबह यह मकान अचानक से भरभराकर गिर गया। मकान के गिरते ही तेज धमाके के साथ धूल का गुबार उठा। इलाके के काफी लोग तब तक जागे भी नहीं थे, लेकिन तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों के होश उड़ गए। बाहर निकल कर देखा। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला।
दमकलकर्मियों और पुलिस ने किया बचाव कार्य
पुलिस ने तत्काल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद हादसा स्थल पर एसपी संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी समेत प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने जेसीबी मसीनों की मदद से कई घंटों तक राहत कार्य किया। बता दें कि लखनऊ और उन्नाव में पिछले हफ्ते आई बारिश के कारण दो हादसे हुए थे। लखनऊ में सैन्य क्षेत्र की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। वहीं उन्नाव में एक घर की छत ढह गई थी। यहां भी दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.