बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में खेल के मैदान में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन लोगों की लोगों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया था। आपको बता दें कि पूर्व में भी सार्वजनिक रूप से नमाज के मामले प्रदेश में दर्ज हो चुके हैं।
एक कॉलेज के पास खाली मैदान में हुई नमाज
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बिजनौर के नगीना इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक यहां के नगीना स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के पास मैदाम में कई लोग सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ रहे हैं। पास में एक और धर्मस्थल भी बताया जा रहा है। नमाज के दौरान पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही कुछ लोगों ने इसकी पुलिस से शिकायत भी की है। वीडियो में कुछ लोग इस दौरान मैदान में खेलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के आधार पर किए जा रहे पहचान के प्रयास
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद बिजनौर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि यहां के एक सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहा है। सीओ स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में लोगों के चेहरे साथ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई में जुटी है।