फतवे के बाद भी मुस्लिम महिला ने किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन, जान से मारने की भी मिली थी धमकी
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुस्लिम धर्मगुरुओं और कट्टरपंथियों की धमकी के बाद भी भाजपा की मुस्लिम महिला नेता रूबी आसिफ खान ने बुधवार को नरोरा घाट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान उनके साथ फोर्स तैनात रही। बता दें कि रूबी आसिफ खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति स्थापित किए थे, जिसके बाद कट्टरपंथियों ने उन्हें कथित तौर पर धमकी दी थी। वहीं उनके खिलाफ फरवा भी जारी हुआ था।
फतवे के खिलाफ रूबी ने कहा था, मैं डरने वाली नहीं
आपको बता दें कि भाजपा की मुस्लिम महिला नेता रूबी आसिफ खान ने अपने आवास पर गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी, जिसके बाद उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर पलटवार करते हुए रूबी आसिफ खान ने कहा कि वह ऐसे फतवों और धमकियों से नहीं डरती हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैंने 31 अगस्त को अपने आवास पर गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। तब यह फतवा जारी किया गया है। रूबी ने बताया कि मौलाना (मौलवी) कह रहे हैं कि मैं हिंदू हो गई हूं, क्योंकि मैंने गणेश प्रतिमा स्थापित की है। नरोरा घाट पर भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान उनके साथ उनकी दो बहनें और पति आसिफ भी मौजूद रहे।
परिवार को जिंदा जलाने की दी थी धमकी
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मुझे इस्लाम से बहिष्कार करने और मेरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकियां मिल रही हैं। जब मैं बाहर जाती हूं तो लोग मुझे हिंदू कहते हैं, लेकिन मैं फतवे और मौलाना से नहीं डरती। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मैंने प्रतिमा की स्थापना की है, उसी तरह पूरी लगन से इन्हें विसर्जित भी करूंगी। उन्होंने बताया कि मैंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद से एक पुलिस कांस्टेबल हर रोज दो या तीन घंटे के लिए मेरे घर आता है। बुधवार को थाना पुलिस ने मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए फोर्स भेजी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.