अयोध्या में बना सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, Photo और Video Viral होने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) जिले में भगवान श्रीराम का मंदिर पूरी गति से तैयार हो रहा है, लेकिन राम मंदिर से पहले अयोध्या का एक मंदिर काफी सुर्खियों में है। यह मंदिर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का। जी हैं, सीएम योगी के एक प्रशंसक ने रामजन्म भूमि से करीब 15 किमी दूर स्थित मौर्या के पुरवा में यह मंदिर बनवाया है। यहां बाकायदा सुबह और शाम को आरती भी की जाती है। मंदिर इस समय काफी चर्चाओं में है। मंदिर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं।
संकल्प लिया था, अब मंदिर बनवा दिया है
सीएम योगी के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जो भी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगा, वह उसका मंदिर अपने गांव में बनवाएंगे। इसी के तहत उन्होंने अपना गांव मौर्या का पुरवा में मंदिर स्थापित किया गया है।
सीएम योगी की धनुषधारी प्रतिमा लगाई
मंदिर में सीएम योगी की प्रतिमा स्थापित की गई है। खास बात यह है कि यहां सीएम योगी की धनुषधारी प्रतिमा लगाई गई है। सुबह और शाम को नियमित तौर पर यहां आरती और भजन मंडली बैठती है।
प्रशंसक ने मंदिर बनाने में खर्च किए करीब साढ़े आठ लाख रुपये
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभाकर मौर्या ने इस मंदिर को बनवाने में करीब साढ़े आठ लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी की प्रतिमा बनवाने के लिए राजस्थान की एक मूर्ति बनाने वाली फर्म को ऑर्डर दिया था। साथ ही सीएम योगी की प्रतिमा को भगवान राम का लुक दिया गया है। प्रतिमा में उनके हाथ में धनुष में है। उन्होंने बताया कि वह सीएम योगी और उनके कामों से खासे प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने सीएम योगी का मंदिर बनवाया है।
अखिलेश ने तंज कसते हुए किया ट्वीट
वहीं अयोध्या में सीएम योगी के मंदिर की खबर आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकल गए, अब सवाल ये है कि आगे कौन है'।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.