YouTuber Anurag Dwivedi networth: कभी साइकिल से चलने वाले यूपी के उन्नाव जिले के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने दुबई में करोड़ों की संपत्तियां बनाईं. 22 नवंबर को लखनऊ की प्रेमिका से दुबई में क्रूज पर शादी रचाई इसमें उन्नाव के नवाबगंज से 100 रिश्तेदारों के दुबई आने-जाने और ठहरने का पूरा खर्च उठाया. दुबई से लौटे रिश्तेदारों और लोगों ने यूट्यूबर के ठाठ-बाट की कहानियां सुनाईं ये कहानियां ED तक पहुंच गईं और एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गया. बीते बुधवार को ईडी ने अनुराग के उन्नाव और लखनऊ के सात ठिकानों में कई घंटे तक छापेमारी की. दस्तावेज खंगाले गए. शुरुआती जांच में क्रिकेट, सट्टेबाजी, टिपिंग,हवाला नेटवर्क के जरिए भारी कमाई के अहम सुराग मिले हैं और इस काली कमाई का इस्तेमाल दुबई समेत विदेशों में निवेश करने में किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद का असली सच आया सामने, मुख्यमंत्री नीतीश ने सहज भाव से पूछा था-चेहरा क्यों ढका
---विज्ञापन---
ईडी की रेड में घर पर नहीं मिला अनुराग
ईडी की छापेमारी के दौरान अनुराग घर पर नहीं था. अब ईडी अनुराग के विदेश में रहने और वहां हुए निवेश और लेनदेन की कुंडली कंगाल रही है. रेड के दौरान जांच एजेंसी ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की लैंबॉर्गिनी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, थार जब्त की है. इन लग्जरी कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल ईडी के जांच अधिकारियों ने अभी तक किसी आधिकारिक तौर पर लैंबॉर्गिनी बीएमडब्ल्यू थार मर्सिडीज़ और प्रॉपर्टी जप्ती की घोषणा नहीं की है. अनुराग द्विवेदी कभी साइकिल से चला करता था और आज लग्जरी गाड़ियां, लग्जरी ठाट बाट और लग्जरी स्टेटस के लिए जाना जाता है. 26 साल के अनुराग और उनके घर वालों के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है. ईडी ने इन खातों से हुए लेनदेन की जांच शुरू कर दी है. ईडी की ये जांच मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत चल रही है.
---विज्ञापन---
अनुराग द्विवेदी के नेटवर्क को खंगाल रही ईडी
ईडी कई एंगल से यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और इस जांच के दायरे में अनुराग के करीबी भी ईडी की रडार पर हैं. अनुराग ने बीते दिनों उन्नाव में कई बीघा जमीन खरीदी है. इससे पहले लखनऊ की गोल्फ सिटी में 2 साल पहले लग्जरी फ्लैट खरीदा था. इन प्रॉपर्टीज को पैसे से खरीदा गया. इसके साथ ही लैंबॉर्गिनी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां, जिनकी कीमत 10 करोड रुपए बताई जा रही है, को किन पैसों से खरीदा गया, इसकी डिटेल ईडी खंगाल रही है. इसके साथ ही करोड़ों के काले धन को अवैध तरीके से भारत के बाहर भेजा गया और उसे फिर एक नंबर में कन्वर्ट करके वापस भारत मंगवाया गया इस कथित नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं. आने वाले दिनों में अनुराग द्विवेदी और उसके करीबी सहयोगियों से पूछताछ की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के विधायक तीन-आरोप संगीन, विधानसभा की राजनीति क्या जीरो टॉलरेंस के इम्तिहान में पास होगी?