उत्तर प्रदेश सरकार ने कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में 'वर्किंग वूमेन हॉस्टल' बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत कुल 8 अत्याधुनिक हॉस्टल बनाए जाएंगे। हर हॉस्टल में 500 महिलाओं के ठहरने की सुविधा होगी, यानी कुल 4,000 कामकाजी महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। ये हॉस्टल न केवल सुरक्षित होंगे, बल्कि इनमें भोजन, चिकित्सा और परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
महिलाओं को होगा फायदा
सरकार की यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह योजना शहरी इलाकों में काम करने वाली महिलाओं को न केवल राहत देगी, बल्कि उन्हें सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेगी।
नगर विकास विभाग को लेकर हुई बैठक
इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में नगर विकास विभाग में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की बैठक में कहा कि नगरों में वाहन पार्किंग दिनों-दिन चुनौती बनता जा रहा है। पार्किंग को मांग, स्थान और समय के अनुरूप व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। शुल्क में समरूपता होनी चाहिए। स्थानीय व्यापारियों, दुकानों, कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि का मासिक पास बनाया जाए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए।
सीएम योगी ने यह कहा कि नगरों में विज्ञापन होर्डिंग लगाए जाने में एकरूपता हो। खतरनाक होर्डिंग के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड को वरीयता दें। अवैध होर्डिंग को तत्काल हटवाएं। सभी नगरीय निकायों के लिए सुस्पष्ट नियमावली होनी चाहिए। यह निकाय की आय का अच्छा माध्यम भी बनेगा। यह सुनिश्चित कराएं कि विज्ञापन होर्डिंग किसी महापुरुष की प्रतिमा/चित्र को विकृत न करता हो।
स्ट्रीट डॉग को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने आदेश दिया है कि स्ट्रीट डॉग के काटने की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। बरसात प्रारम्भ होने से पूर्व सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाए। कहीं भी जलभराव न हो, इसके लिए समय से तैयारी कर लें। आवश्यकता हो तो नए नाले भी बनाएं। नगर निकायों में मैनपॉवर की कमी नहीं होनी चाहिए। जहां कहीं पद रिक्त हैं, तत्काल भर्ती की कार्यवाही करें। जहां आउटसोर्सिंग से तैनाती होनी हो, बिना विलंब प्रक्रिया पूरी करें।